मेरठ: हिजाब पहनने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोका, 12वीं की छात्रा ने डीएम से की शिकायत; प्रधानचार्य ने दी थी अनुमति, चेकिंग टीम ने रोका

 मेरठ में एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने के कारण 12वीं की परीक्षा में बैठने से रोकने की घटना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
 | 
MRT
उत्तर प्रदेश मेरठ में एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनने की वजह से 12वीं की परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर स्थित सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने छात्रा को हिजाब पहनकर परीक्षा देने से मना कर दिया। लोहिया नगर के गांव नरहेड़ा निवासी अर्शिका गाजी बीआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। उसका परीक्षा केंद्र सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल में है।READ ALSO:-बिजनौर के 100 गांवों में गुलदार की दहशत, हमले के बचने के लिए मुखौटा पहनकर निकल रहे ग्रामीण

 

परीक्षा के पहले दिन उसे भविष्य में हिजाब न पहनने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद छात्रा ने किसी तरह दो परीक्षाएं दीं। फिजिक्स का पेपर 21 फरवरी और केमिस्ट्री का पेपर 27 फरवरी को हुआ। लेकिन स्कूल ने सख्त हिदायत दी कि अगर छात्रा हिजाब पहनकर आई तो उसे आगे की परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। अगला पेपर गणित का है जो 8 मार्च को होना है। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल से की, लेकिन चेकिंग टीम की हिजाब न पहनने की सख्त हिदायत के बाद उसने इसकी शिकायत जिले के जिलाधिकारी से की।

 

आगामी परीक्षा में हिजाब न पहनने की हिदायत
छात्रा ने डीएम डॉ. वीके सिंह से स्कूल प्रबंधन की शिकायत की। छात्रा ने डीएम से की शिकायत में कहा कि स्कूल प्रबंधन धर्म के आधार पर कैसे भेदभाव कर सकता है। उसने जिलाधिकारी को बताया कि उसने इस घटना की शिकायत प्रिंसिपल अल्पना जैन से भी की, जिस पर उन्होंने अपनी तरफ से आश्वासन दिया लेकिन चेकिंग टीम ने सख्त हिदायत दी कि अगर वह हिजाब पहनकर आई तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

 

छात्रा ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन या चेकिंग टीम उसे हिजाब पहनकर स्कूल के अंदर जाने नहीं देगी तो वह परीक्षा नहीं दे पाएगी और उसका साल बर्बाद हो जाएगा।

SONU

प्रिंसिपल ने कही ये बात...
इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा अब तक दो परीक्षाएं दे चुकी है। उसने छात्रा से कहा था कि अगर सीबीएसई से चेकिंग टीम आएगी तो तुम्हें हिजाब उतारना पड़ सकता है। शुरुआत में उसे मैनेजमेंट टीम ने रोका लेकिन बाद में छात्रा ने परीक्षा दी। भविष्य में भी उसे नहीं रोका जाएगा।

 

छात्रा ने कहा है कि प्रिंसिपल ने अनुमति दे दी है लेकिन गेट पर तैनात चेकिंग टीम उसे हिजाब पहनने नहीं दे रही है। जिसके बाद उसने इस संबंध में मेरठ के जिलाधिकारी से शिकायत की है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।