मेरठ: बैंक अधिकारी की हत्या की साजिश रचने वाला मैनेजर फरार, तीन बदमाश गिरफ्तार

बैंक के करोड़ों के लोन घोटाले की जांच कर रहे अधिकारी पर हमला, पुलिस ने तमंचे किए बरामद
 | 
SAH
मेरठ में इंडियन ओवरसीज बैंक के विजिलेंस अधिकारी जितेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हमले में इस्तेमाल किए गए तमंचे भी बरामद किए हैं।READ ALSO:-मेरठ: किठौली में शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, बच्ची के एक्सीडेंट के बाद फूटा गुस्सा

 

पुलिस की जांच में पता चला है कि इस हमले की साजिश बैंक के ही एक मैनेजर मनोज कुमार ने रची थी। मनोज कुमार, जो इंडियन ओवरसीज बैंक की सहारनपुर स्थित घंटाघर और मंगलपांडे नगर शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात था, ने अपने ही बैंक के विजिलेंस और ऑडिट अधिकारी जितेंद्र कुमार की हत्या की योजना बनाई थी। जितेंद्र कुमार बैंक के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रोड स्थित मुख्य कार्यालय में विजिलेंस और ऑडिट अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 

जांच में यह भी सामने आया है कि मैनेजर मनोज कुमार ने बैंक के कागजातों में हेराफेरी करके करोड़ों रुपये का लोन दिया था। इस मामले की जांच बैंक के चेन्नई स्थित मुख्य कार्यालय ने जितेंद्र कुमार और अरविंद चौधरी को सौंपी थी। जितेंद्र कुमार को जांच में मनोज द्वारा दिए गए लोन में बड़ी गड़बड़ी मिली थी और वह इसकी रिपोर्ट जल्द ही चेन्नई कार्यालय को भेजने वाले थे।

 OMEGA

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनोज कुमार ने जितेंद्र कुमार पर अपने पक्ष में रिपोर्ट देने का दबाव बनाया था। जब जितेंद्र कुमार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो मनोज कुमार ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत 24 फरवरी को बिजली बंबा बाईपास पर जितेंद्र कुमार पर हमला करवाया गया। फिलहाल, इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता मनोज कुमार फरार है, और मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि मनोज कुमार के ठिकाने के बारे में जानकारी मिल सके।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।