मेरठ: दिल्ली हाईवे पर मौत का खूनी खेल, तेज रफ्तार कार ने गार्ड को बोनेट पर घसीटा, दो और घायल
ड्यूटी से लौट रहे 20 वर्षीय हिमांशु की दर्दनाक मौत, रोकने पर चालक ने अन्य दो को भी कुचला, भीड़ ने पीटा। आठ फीट हवा में उछला गार्ड, कार में फंसी साइकिल, बिग बाइट होटल के पास बंद हुई कार।
Updated: Mar 16, 2025, 16:23 IST
|

मेरठ: दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक कार ने साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह करीब आठ फीट हवा में उछल गया और कार के बोनेट पर जा गिरा। इसके बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और घायल गार्ड को बोनेट पर घसीटते हुए करीब दो सौ मीटर तक गाड़ी चलाई। इस दौरान कार रोकने का प्रयास कर रहे दो अन्य युवकों को भी चालक ने कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।READ ALSO:-मेरठ BJP: विवेक रस्तोगी बने महानगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के नाम पर अभी सस्पेंस
मृतक की पहचान परतापुर के बराल निवासी 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र रमेश पाल के रूप में हुई है। हिमांशु अंसल की सुशांत सिटी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड था और पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह ड्यूटी खत्म कर वह साइकिल से अपने घर लौट रहा था। दिल्ली हाईवे पर दोआब विलास होटल के पास पीछे से आई एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने हिमांशु की साइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हिमांशु लगभग आठ फीट ऊपर उछलकर कार के बोनेट पर जा गिरा। उसकी साइकिल कार के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। बोनेट पर हिमांशु के गिरने से कार का शीशा भी टूट गया, लेकिन कार चालक मोहित, जो कि दिल्ली का रहने वाला है, ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी। हादसे को देखकर डुंगरावली निवासी पवन कुमार और खतौली मुजफ्फरनगर निवासी वकील ने तुरंत कार को रोकने की कोशिश की।
लेकिन चालक मोहित ने उनकी भी परवाह नहीं की और करीब दो सौ मीटर तक कार को दौड़ाता रहा, इस दौरान उसने पवन और वकील को भी कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बिग बाइट होटल के पास जाकर अचानक ही कार बंद हो गई। तब हिमांशु का शव कार के बोनेट से नीचे गिर गया। इसके बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने चालक मोहित को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल पवन और वकील को भीड़ ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव को हिमांशु के परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने कार और चालक मोहित को हिरासत में ले लिया। थाने में गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
