बुलंदशहर: 7वीं की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
आहार थाना क्षेत्र में हुई शर्मनाक वारदात, ट्यूबवेल पर नहा रही 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर यमुनापुरम में बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार।
Mar 17, 2025, 00:05 IST
|

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के आहार थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक और जघन्य अपराध का मामला सामने आया है। होली के पावन अवसर पर, 14 मार्च को, एक 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता, जो कक्षा 7वीं में पढ़ती है, होली खेलने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के बाहर स्थित एक ट्यूबवेल पर नहाने गई थी। इसी दौरान, गांव का ही रहने वाला धर्मेंद्र नामक एक युवक वहां पहुंचा और बुरी नीयत से छात्रा को पकड़ लिया।READ ALSO:-वोटर आईडी को आधार से लिंक करना हो सकता है अनिवार्य, चुनाव आयोग ने 18 मार्च को बुलाई अहम बैठक
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी जब ट्यूबवेल पर स्नान कर रही थी, तभी आरोपी धर्मेंद्र ने उसे जबरदस्ती दबोच लिया। इतना ही नहीं, उसने छात्रा को खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी दौरान, बढ़पुरा गांव के रहने वाले अजय, हरेंद्र और नितिन भी गन्ने के खेत में आ धमके। आरोप है कि इनमें से एक युवक ने धर्मेंद्र द्वारा उनकी बेटी के साथ की जा रही जोर-जबरदस्ती का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में, इसी वीडियो का इस्तेमाल कर आरोपियों ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल किया और उसे जबरन एक कार में डालकर बुलंदशहर की यमुनापुरम कॉलोनी स्थित मकान नम्बर-बी88 में ले गए।
शिकायत में आगे बताया गया कि यमुनापुरम स्थित उस मकान में दरिंदों ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 16 वर्षीय छात्रा को असहनीय पीड़ा और मानसिक आघात पहुंचाया गया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद, तीनों दरिंदे मकान में ताला लगाकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार, पुलिस ने उसी मकान से छात्रा को बरामद किया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस के अनुसार, जब छात्रा को कमरे से निकाला गया, तो वह बुरी तरह से डरी हुई थी और फूट-फूटकर रो रही थी। पुलिस ने तत्काल छात्रा की मेडिकल जांच कराई और उसके बयान दर्ज किए, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, अनूपशहर के डीएसपी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी दी कि पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर नामजद चार युवकों - धर्मेंद्र, अजय, हरेंद्र और नितिन - के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार में से दो आरोपियों, धर्मेंद्र और अजय, को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और उसके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण साबित होंगे। डीएसपी ने यह भी आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों, हरेंद्र और नितिन, की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाबालिग छात्रा के पिता ने इस जघन्य अपराध पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन वहशी दरिंदों ने उनकी बेटी के साथ जो किया है, उससे उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन इन दरिंदों ने उसके सारे सपने कुचल दिए। उन्होंने दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि वह हर हाल में इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में आरोपियों के प्रति भारी गुस्सा है।
