मेरठ : राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने 20.68 करोड़ की लागत से बनने वाले खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर-गेझा-सिवालखास मार्ग के सुदृढ़ीकरण से विकास को मिलेगी गति
 | 
Mohiuddinpur
मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में, सोमवार को मेरठ में एक महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारम्भ हुआ। राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने खरखौदा से मोहिउद्दीनपुर, गेझा और सिवालखास तक जाने वाले मार्ग के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 20.68 करोड़ रुपये है।READ ALSO:--बिजनौर: बस स्टैंड पर ड्राइवर और कंडक्टर में हुई जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति तेज हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक गांव, कस्बे और शहर को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि 20.68 करोड़ रुपये की लागत से 14.75 किलोमीटर लंबे खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर-गेझा-सिवालखास मार्ग का सुदृढीकरण किया जाएगा। मंत्री ने विश्वास जताया कि इस सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।

 

इस कार्यक्रम में देहात मंडल अध्यक्ष नवीन नेहरा, रिठानी मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, चेयरमैन गन्ना सोसाइटी दीपक राणा, ग्राम प्रधान विजय नामदेव, जगदीश, धर्मवीर सिंह, सचिन प्रधान, सम्राट सांगवान, संदीप शर्मा उर्फ सोनू, सुरेश प्रधान, योगेंद्र प्रधान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने इस परियोजना के शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के निवासियों को काफी लाभ होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।