Video : राजस्थान की किशोरी, नेपाल में मांग रही भीख, स्कूल नहीं गई पर है फर्रांटेदार अंग्रेजी, अनुपम खैर ने दिया सहारा
यह वीडियो आपको देखने चाहिए, कि किसी चीज को सीखने के लिए स्कूल ही जाने की आवश्यकता नहीं है, अगर मन में लालसा हो तो उसे कठिन परिश्रम से सीखा जा सकता है।
Nov 9, 2021, 13:32 IST
|
स्कूल, कोचिंग से हम पढ़ाई लिखाई, अंग्रेजी बोलना सीख पाते हैं। क्योंकि यहां हमें ऐसा माहौल मिल पाता है। परंतु काफी लोग ऐसे भी हैं जो कभी स्कूल ही नहीं गए हैं परंतु वह अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं। आज हम आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं इस वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्रा अनुपम खैर (Anupam Khair) ने कुछ समय पहले ही अपने ट्वीटर पर शेयर किया। यह वीडियो उन्हीं के द्वारा बनाया गया है। उसमें अनुपम खैर का चेहरा तो नहीं दिख रहा परंतु आवाज से पहचाना जा सकता है।
वीडियो में एक किशोरी है जो कुछ छोटे बच्चों के साथ सड़क पर चल रही है। अनुपम खैर ने चलते-चलते ही उस किशोरी से बात कही है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अनुपम खैर से अच्छी अंग्रेजी में बात कर रही है। जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें
राजस्थान की है किशोरी
वीडियो में किशोरी अनुपम खैर को बता रही है कि उसका नाम आरती (Begger arti Video) है और राजस्थान (Rajasthan) की रहने वाली है। अब वह घर चलाने के लिए नेपाल (Nepal) में भीख मांगती है। अंग्रेजी में बात करते देख अनुपम खैर ने पूछा कि वह कहां तक पढ़ी है। किशोरी कहती है कि वह कभी स्कूल ही नहीं गई है। उसने सब समाज में रहकर ही अंग्रेजी बोलना सीखा है। वह कह रही है कि उसने पहले थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी सीखी, अब उसे अच्छे से प्रेक्टिस हो गई है। उसने बताया कि वह अनुपम खैर से मिलकर उत्सुख है। Read Also : Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स
She is a beggar from Rajasthan found in Nepal....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 8, 2021
Famous film star Anupam Kher accidentally met her
And the conversation brought tears in my eyes🙏🙏
(As received in WA ) pic.twitter.com/lRRWBB1tBf
ऑय लव स्कूल
जब अनुपम खैर ने किशोरी से पूछा की वह स्कूल क्यों नहीं गई तो उसने बताया कि परिवार को खाने के लिए उसे भीख मांगना पड़ा, स्कूल जाने के समय वह भीख मांगकर परिवार को खाना दे पाती है। वह कहती है कि वह स्कूल जाना चाहती है, उसने स्कूल से बहुत प्यार है। उसका मन है कि वह स्कूल जाए और अच्छे से पढ़ाई करे। Read also : Bajaj Pulsar के इन मॉडल्स में मिलेगा Update, नए लुक के साथ पेश करेगी कंपनी, डिटेल देखें
हम आपको स्कूल भेजेंगे : अनुपम खैर
जब किशोरी ने कहा कि वह स्कूल जाना चाहती है तो अनुपम खैर ने उसे वादा किया कि वह किशोरी वह उसके साथ के बच्चों को स्कूल भेजेंगे। उनकी एनजीओ स्कूल भेजने में मदद करेगी। किशोरी ने कहा कि वह वादा करती है कि स्कूल जाकर अच्छे से पढ़ेगी। वीडियो करीब 2 मिनट 10 सेकेंड की है। वीडियो को IFS Officer Susanta Nanda द्वारा भी अपने ट्वीटर हेंडल पर शेयर किया गया है। Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें