Bajaj Pulsar के इन मॉडल्स में मिलेगा Update, नए लुक के साथ पेश करेगी कंपनी, डिटेल देखें

Bajaj Pulsar Generation Updates : कुछ दिन पहले ही पल्सर ने अपने Bajaj Pluser 250 के दो मॉडल्स Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 लॉन्च किया तो बजाज पल्सर एक हफ्ते तक ट्रेंड में रही।
 | 
bajaj pulser 250
Bajaj Pulsar Generation Updates : अब से करीब 15 साल पहले की बात की जाए तो बाइक के नाम पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फर्रांटा भरने वाली बाइकों में पल्सर सबसे आगे रही है। अभी भी पल्सर की डिमांड पहले की तरह ही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी पल्सर में कई सीसी के मॉडल्स को पेश कर चुकी है। लोगों ने उन्हें पसंद किया है। कुछ दिन पहले ही पल्सर ने अपने Bajaj Pluser 250 के दो मॉडल्स Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 लॉन्च किया तो बजाज पल्सर एक हफ्ते तक ट्रेंड में रही।

 

अब खबर है कि कंपनी अपने अन्य मॉडलों को अगले साल अपडेट करके पेश करने वाली है। आपको बता दें कि पल्सर के करीब 8 मॉडल है जो अलग-अलग सीसी में हैं। कंपनी ने तय किया है कि इन मॉडल्स में कुछ एक्सट्रा फीचर्स जोड़कर पेश किया जाएगा। यह काम लगभग चालू हो चुका है। अपडेटिड मॉडल आपको अगले साल यानी 2022 से मिलने शुरू हो जाएंगे।

 Bajaj Pulsar F250 and Bajaj Pulsar N250

बजाज पल्सर के 8 मॉडल

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो  (Bajaj Auto) अभी बजाज 125, 150, 180, 220F, NS125, NS160, NS200 और RS200 बाइकों की रेंज लोगों को उपलब्ध करा रहीे है। जबकि बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी रेंज 025 लॉन्च की है। कंपनी ने ऐलान किया हे कि वह अपनी मौजूदा रेंज को बंद कर रहा है और आने वाले महीनों में उन्हें नई पीढ़ी के लिए अपडेट करेगा। बजाज छोटी पल्सर की नई पीढ़ी के मॉडल डवलप किया ज रहा है। जिसमें बजाज पल्सर 125cc से 200cc शामिल हैं। पल्सर की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125 ) और पल्सर 150 ( Bajaj Pulsar 150) हैं।  Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

 Bajaj Pulsar

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स की उम्मीद

कंपनी के दावे से अंदाजा लगाया जा सकता हे कि अपडेट होने वाली पल्सर में नया डिज़ाइन, चेसिस और एक अद्यतन पावरट्रेन (chassis and an updated powertrain) हो सकता है वहीं सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (semi-digital instrument console) जैसे फीचर हो सकते हैं। जानकारी सामने आई है कि पल्सर 125 से लेकर पल्सर 200 तक के सभी मॉडलों को फिर से डिजाइन करने की तैयारी चल रही है। बजाज के क्वार्टर-लीटर पल्सर से आगे जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उसके पास पहले से ही डोमिनोज़ रेंज है। डोमिनार ट्रायम्फ (Dominar Triumph) के साथ बाइक की एक नई लाइन के लिए काम कर रहा है। Read Also : Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स

 Bajaj Pulsar

हाल ही में स्पोर्ट्स टेक डिजाइन के साथ लॉन्च हुई पल्सर 250

बजाज पल्सर 250 ( Bajaj Pulsar 250) में बजाज पल्सर F250 ( Bajaj Pulsar F250) और बजाज पल्सर N250 (Bajaj Pulsar N250) तकनीकी डिजाइनों पर आधारित हैं। कंपनी ने इसे स्पोर्ट्स टेक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। यह कई उन्नयन प्रदान करता है। नई सीरीज में आपको प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप्स (projector LED headlamps), असिस्ट और स्लिपर क्लच (slipper clutch), गियर इंडिकेटर (gear indicator) और मोबाइल चार्जिंग (mobile charging) जैसे फीचर्स मिलेंगे। बजाज पल्सर 250 सीरीज़ की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख और Pulsar N250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर (Pulsar N250 Naked Streetfighter) की कीमत 1.38 लाख रुपये है।  यह भी पढ़ें - Bajaj Pulsar N250 vs F250: जानें दोनों बाइक्स में क्या है अंतर? कौन सी आपके लिए है परफेक्ट?
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।