Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स

 Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई Bajaj Pulsar 250cc बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 250cc Pulsar को दो वेरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 में बाजार में उतारा है

 | 
Pulsar F250

whatsapp gif

Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई Bajaj Pulsar 250cc बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 250cc Pulsar को दो वेरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 में बाजार में उतारा है। Pulsar F250 सेमी फेयर्ड डिजाइन में लाॅन्च की गई है, जबकि Pulsar N250 नेकेड रोडस्टर डिजाइन में पेश की गई है। Bajaj Pulsar 250cc भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250, Yamaha FZ 25, KTM 250 Duke और Husqvarna Vitpilen 250 को टक्कर देगी। इस खबर में हम आपको इन Pulsar F250 वेरिएंट की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

Pulsar F250 का डिजाइन

बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक में डिजाइन के मामले में सबसे बड़ा अपडेट दिया है। Pulsar F250 में सेमी फेयरिंग डिजाइन के साथ ही मस्कुलर 14 लीटर फ्यूट टैंक, एक लंबी विंड स्क्रीन, स्प्लिट स्टाइल टेललाइट, स्टेप अप सीट और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट दिया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल की स्पोर्टी स्टाइल को बढ़ाने के लिए डुअल टोन इंजन काउल का उपयोग किया गया है।

 

बाइक का रियर पैनल बजाज डोमिनर जैसा नजर आता है, वहीं स्प्लिट स्टाइल आलॉय व्हील पल्सर एनएस की तरह दिखते हैं। मायूस करने वाली बात यह ळै कि कंपनी ने फिलहाल Pulsar F250 को सिर्फ रेसिंग रेड कल में ही उतारा है। इसके अलावा अन्य कोई कलर फिलहाल इस मोटर साइकिल में लॉन्च नहीं किया गया। Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

 

Pulsar F250

Pulsar F250 के फ्रंट में सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट लगाई गई है। यह हेडलाइट पोजीशन के साथ ही प्रोजेक्शन का भी काम करती है। इसके अलावा पीछे की तरफ बिल्कुल नए डिजाइन का स्प्लिट स्टाइल टेल लाइट लगाई गई है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल यूनिट है। यह कंसोल स्पीड और डिस्टेंस के साथ ही ईंधन की बचत, उपलब्ध रेंज और गियर पोजीशन की जानकारी भी देता है। Read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

 

Pulsar F250 फीचर्स
  • बजाज की तरफ से अभी तक सबसे बड़े इंजन वाली बाइक Pulsar F250 ही है। 
  • Pulsar F250 में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ ही 249.07cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है।
  • यह इंजन  8,750 rpm पर 24.1 Bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
  • Pulsar F250 के सस्पेंशन सेटअप में Nitrox के साथ रियर मोनो-शॉक और 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क शामिल है।
  • Pulsar F250 ट्यूबलर चेसिस पर तैयार की गई है।
  • इस बाइक में आगे 300mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
  • इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है। जिससे ब्रेकिंग को बेहतर बनती है।
  • बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  • बाइक का कर्ब वजन 164kg है।

Pulsar F250  कीमत
बजाज Pulsar F250 सिंगल वेरिएंट में ही बाजार में उतारी गई है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।