Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने जैसे पहले कहा था उसकी के अनुसार इसमें फीचर्स को जोड़ा है। कंपनी ने Bajaj Pulsar के दो वेरियंट Pulsar 250 और Pulsar 250F को देश में लॉन्च् कर दिया। बाइक सच में देखने में उतनी ही दमदार नजर आ रही हैं।

 | 
bajaj pulser 250
Bajaj Pulsar 250 Launched : Bajaj Pulsar 250 बाइक के दीवानों का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जैसे पहले कहा था उसकी के अनुसार इसमें फीचर्स को जोड़ा है। कंपनी ने Bajaj Pulsar के दो वेरियंट Pulsar 250 और Pulsar 250F को देश में लॉन्च् कर दिया। बाइक सच में देखने में उतनी ही दमदार नजर आ रही हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों में कुछ ज्यादा इजाफा नहीं किया है। इसकी अनुमानित शोरूम कीत  ₹1.38 lakh रखी गई है। वहीं, इसकी दूसरे मॉडल Pulsar 250F की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू है। 

 

Bajaj Pulsar 250 के डिज़ाइन की बात है तो इसकी स्टाइलिंग ज्यादातर स्ट्रीटफाइटर NS200 से मिलती झुलती है। इसके फ्रंट को एग्रेसिव लुक के साथ सिंगल पॉड हेडलैंप क्लस्टर, इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, बड़े हेडलैंप काउल और एक फ्लाइ स्क्रीन दिया गया है। कंपनी के अनुसार उन्होंने अपने इस मॉडल को 250 सीसी में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि बजाज पल्सर के साथ लोगों को पहले से लगाव रहा है। इस बात का सबूत है कि एक समय में बजाज पल्सर ही सड़कों पर दौड़ती देखी जा सकती थी। कंपनी ने सबसे पहले बजाज पल्सर को 150 सीसी में लॉन्च किया था। उस वक्त वह युवाओं की पहली पसंदीदा बाइक बन गई थी।  read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

pulsar 250

Headlamp और LED DLR जैसे फीचर्स
Bajaj Auto ने अपकमिंग Pulsar 250CC के बारे में कहा कि यह बाइक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। बाइक में हेडलैंप (Headlamp) और एलईडी डीआरएल (LED DLR) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल के समान एक हल्का डिज़ाइन होगा। कंपनी के अनुसार स्प्लिट सीट्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर्स होंगे। मानना है कि इसमें सेमी-डिजिटल पैनल दिए जाने की उम्मीद है। Maruti suzuki Next-Generation Celerio : कई बदलाव के साथ सेलेरियो जल्द हो रही लॉन्च, प्री-बुकिंग चल रही, बजट में है कार

bajaj

ये भी बदला हुआ मिलेगा

Pulsar 250CC  में इंडीगेटर, स्प्लिट सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, अलॉय व्हील आदि शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जहां पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मिलेगा, वहीं पल्सर 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप दिया जाएगा। दोनों मॉडलों में एक ही इंजन और फीचर सेटअप होगा लेकिन बाहरी डिजाइन और स्टाइल के मामले में दोनों बाइक्स अलग होंगी। स्पाई शॉट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि दोनों बाइक्स के फ्यूल टैंक को कंपनी मसक्यूलर लुक और डिज़ाइन दे रही है। इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। यह भी प्ढ़ें - Diwali Bike Offers 2021 : 7 हजार रुपये में घर ले आएं इन 4 कंपनियों की बाइक, 12500 रुपये तक की छूट भी मिल रही।

 


इंजन पावर पर डालें एक नजर

Pulsar 250CC में 249cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर (single cylinder) युक्त ऑयल/एयर कूल्ड इंजन है, जो 24 bhp की पावर और 20 Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी इसमें  6 स्पीड गियरबॉक्स  दे रही है। वहीं, वेरिएबल वॉल्व ऑक्शन (VVT) तकनीक भी प्रयोग में लाई गई है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स पेश किए हैं।   यह भी पढ़ें - Tata Punch Launch : टाटा पंच लॉन्च, जानें देश की सबसे सुरक्षित कार की कितनी है कीमत।

bajaj pulsar  250

दोनों मॉडल में इंजन एक जैसा, डिजाइन में थोड़ा अंतर
Pulsar 250 को नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल (Naked Streetfighter Style) के साथ पेश किया जाएगा, वहीं Pulsar 250F में सेमी-फेयर्ड सेटअप (semi-faired setup) मिलेगा। दोनों मॉडलों का इंजन पावर और क्षमता एक जैसा ही है परंतु आपको डिजाइन में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।