WhatsApp से Payment करने पर 51 रुपये का Cashback, जानिए कैसे और किसे मिलेगा फायदा?

 इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने ने यूजर्स को लुभाने के लिए अपनी UPI-आधारित पेमेंट सर्विस पर कैशबैक देना शुरू (Whatsapp payment Cashback) कर दिया है। 

 | 
whatsapp payment cashbak

इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने अपनी UPI-आधारित पेमेंट सर्विस पर कैशबैक देना शुरू (Whatsapp payment Cashback) कर दिया है। कंपनी ने अपने इन एप विकल्प की ओर यूजर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह ऑफर शुरू किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Whatsapp Payment का इस्तेमाल करें। इस कैशबैक प्रोग्राम के तहत यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट करने पर 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए यूजर्स के चैट बॉक्स के शीर्ष पर एक बैनर में Give cash, get ₹51 back का ऑफर प्रदर्शित होगा।  Also Read - 1,999 रुपए में खरीद सकेंगे JioPhone Next, इतंजार हुआ खत्म, दिवाली से शुरू होगी सेल

 

Whatsapp Beta वर्जन के लिए ही उपलब्ध है ऑफर

हालांकि, कैशबैक ऑफर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.21.20.3 यूजर्स के लिए उपलब्ध है, उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा देगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इस ऑफर के लिए पेमेंट की कोई न्यूनतम राशि निर्धारित नहीं की है यानि यूजर्स को 1 रुपये या उससे ज्यादा रुपये भेजने पर भी 51 रुपये कैशबैक मिल सकता है। अगर आप पांच अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पेमेंट करते हैं तो आप अधिकतम 255 रुपये कैशबैक पा सकते हैं। Read Also : Flipkart Big Diwali Sale: सिर्फ 549 रुपए में मिल रहा 4GB+64GB वाला शानदार स्मार्टफोन, जानिए क्या है गजब का ऑफर

 

CashBack ऑफर्स के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश

फेसबुक (अब Meta)के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने 2020 में NPCI से मंजूरी के बाद भारत में 20 मिलियन उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी पेमेंट सर्विस का पहला चरण शुरू किया। Paytm, PhonePe, Google pay को भारत में लोकप्रिय यूपीआई-आधारित मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म माना जाता है। अब WhatsApp भी अपने कैशबैक ऑफर्स के जरिए यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सएप ने व्यक्तिगत अनुभव के लिए Google पे जैसे बैकग्राउंड कार्ड भी पेश किए हैं। यह फीचर भी सिर्फ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसने ऐप के चैट बार पर एक भुगतान शॉर्टकट बटन भी जोड़ा है। Also Read - 1 नवंबर से Whatsapp काम करना कर देगा बंद, Samsung, Sony, Apple समेत 150 मोबाइलों को नहीं मिलेगा सपोर्ट; सिर्फ 2 दिन शेष

 

Whatsapp Payment का उपयोग करके बैलेंस कैसे चेक करें

  • STEP 1: अपने फोन में Whatsapp खोलें।
  • STEP 2: ऐप का सेटिंग मेनू खोलें,।
  • STEP3: Android उपयोगकर्ताओं के लिए, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट आइकन पर टैप करें।
  • STEP 4: 'भुगतान' पर क्लिक करें।
  • STEP 5: बैंक खाते का चयन करें।
  • STEP  6: 'View Account Balance' पर क्लिक करें
  • STEP 7: अपना पिन दर्ज करें।
  • STEP 8: उसके बाद, राशि आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।