1,999 रुपए में खरीद सकेंगे JioPhone Next, इतंजार हुआ खत्म, दिवाली से शुरू होगी सेल
Jio Phone Next का एंट्री प्राइस सिर्फ ₹1999 होगा और बैलेंस अमाउंट 18/24 महीनों में आसान EMI के जरिये चुकाया जा सकता है। Jio Phone Next की बुकिंग दिवाली के दिन यानी 4 नवंबर से शुरू होगी।
Oct 29, 2021, 23:04 IST
|
Jio और Google द्वारा बनाए गए Jio Phone Next की बुकिंग दिवाली के दिन यानी 4 नवंबर से शुरू होगी। यह खासतौर से भारत के लिए डिजाइन किया गया बेहद किफायती स्मार्टफोन है। Jio Phone Next का एंट्री प्राइस सिर्फ ₹1999 होगा और बैलेंस अमाउंट 18/24 महीनों में आसान EMI के जरिये चुकाया जा सकता है। इसके अलावा आप ₹6,499 का पेमेंट कर Jio Phone Next को खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन कैटेगरी में फाइनेंसिंग का ये खास ऑप्शन (Financing Option) पहली बार लॉन्च किया गया है। हालांकि EMI पर फोन खरीदने के लिए ₹501 की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट की कीमत ₹6499 रुपये रखी गई है।
जियोफोन नेक्स्ट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के देशभर में मौजूद जियोमार्ट डिजिटल रिटेल (JioMart Digital Retail) स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Jio Phone Next दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन (Most Affordable Smartphone) बताया जा रहा है। Read Also : JioPhone Next: Pragati OS पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया Featured Video
Pragati OS पर काम करेगा JioPhone Next
Jio Phone Next मेड इन इंडिया फोन है और यह एक बिल्कुल नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति (Pragati OS) पर काम करेगा। Pragati Operating System को गूगल एंड्रॉयड ने JIo और Google के टॉप टेक्नीशियन की मदद से बनाया है। बड़ी बात यह है कि यह एक विश्वस्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए ही बनाया गया है।
JIO Phone Next Processor
JIo Phone Next के प्रोसेसर को क्वालकॉम ने बनाया है। JIo का दावा है कि फोन का प्रोसेसर जिओ फोन नेक्स्ट की ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नॉलोजी, ऑडियो और बैट्री के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ाएगा।