Maruti suzuki Next-Generation Celerio : कई बदलाव के साथ सेलेरियो जल्द हो रही लॉन्च, प्री-बुकिंग चल रही, बजट में है कार
Maruti suzuki Next-Generation Celerio : कार नवंबर से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें कई इंटीरियर बदलाव किए हैं।
Oct 25, 2021, 13:59 IST
|
भारत में Maruti suzuki सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी की पहचान रखती है। कुद दिन पहले शूटिंग के दौरान नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) की झलक देखने को मिली थी। अब खबर है कि यह कार नवंबर से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें कई इंटीरियर बदलाव किए हैं।
भारतीय बाजार में हैचबैक (hatchback) सेगमेंट में Maruti Suzuki Celerio का दबदबा रहा है। जैसे की आपक जानते हैं जगह को देखते हुए हैचबैक कारें लोगों को काफी भाती हैं। इस लिए यह काफी लंबे समय से मार्केट में बनी है। जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki अब नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो (Next-Generation Celerio) को लॉन्च कर रही है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार कंपनी इसे नवंबर के पहले या दूसरे वीक में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी 5 हजार से 10 रुपये तक की प्री बुकिंग के लिए राशि रखी है। तीन दिनों में ही हजारों की संख्या में लोगों ने Next-Generation Celerio की बुकिंग करा दी है।
ये हैं Next-Generation Celerio में main changes
जैसे की नाम से लगर रहा है कि Next-Generation Celerio तो कंपनी ने वर्तमान समय को देखते हुए काफी सारे बदलाव इस कार में किए हैं। लोगों का मनना है कि कंपनी ने Celerio में आउटर से लेकर इंटीरियर में काफी बदलाव कर दिए हैं। जो युवाओं को काफी भाने वाले हैं। Celerio कार में स्पाई शॉट्स मेंं गोल फ्रंट(round Front in Spy Shots), ग्रिल के साथ बॉडी स्टाइल में बड़े बदलाव है। Celerio कार के फ्रंट में हनीकॉम्ब पैटर्न (Honeycomb pattern Celerio) सहित फ्लैट ओवल शेप ग्रिल (oval shape grill) है, कम लाइन वाले बंपर, नए ट्राइंगल शेप में हेडलैम्प्स में गोल कोने होंगे। एक पतली से क्रोम बार दोनों हेडलेम को जोड़ेगी। वहीं, फॅग लाइट के चारों ओर एप्रन पर काले डॉट्स होगें। Read also : Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर
कार की छत की बात करें तो इसमें ढलान वाली छत ग्लासआउस, एंगल साइड क्रीज, ढलान वाली छतें, रैपाउंड एलईडी टेललैंप हैं। यह सभी बदलाव जब कार में एक साथ देखने को मिलेंगे तो यह कार Next-Generation Celerio कार के रूप में ही दिखाई देने वाली है। Read also : Bajaj Pulsar 250 का पहला लुक जारी, इन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही बाइक, देखें।
इंजन क्षमता पर डाले नजर (Maruti suzuki engine power)
Next-Generation Celerio Car में1.0-लीटर के-सीरीज़ नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (K-Series Naturally Aspirated Petrol Engine) पहले की तरह फिट रहेगा। यह 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का पीक टॉर्क (90 Nm Peak torque ) उत्पन्न करता है । हां, जानकारी के लिए बता दें कि इस बार एक बड़ा और अधिक पॉवरफुल 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन भी लाइनअप में शामिल किया जा सकता है। इस इंजन की क्षमता 82 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम पीक टॉर्क है। वहीं, कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (5-speed manual gearbox) या 5-स्पीड एएमटी (5-speed AMT) लगाए गए हैं। read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी
ये है कार की कीमत (Maruti suzuki Next-Generation Celerio price )
Next-Generation Celerio जल्द ही बजार में आएगी तो निश्चित ही दूसरी कंपनियों की छोटी कारों को जरूर टक्कर देगी। अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार कंपनी ने इसकी कीत 4.5 लाख रुपये से 6.0 लाख रुपये तक रखी है। 6 लाख वाले मॉडल में आपको अपडेट इंजन सहित सभी बदलाव के साथ कार मिलेगी।
इस महीने हो सकती है लॉन्च (Maruti Celerio launching date)
कंपनी द्वारा जानकारी से अभी स्पष्ट नहीं है कि कार एक निश्चित डेट में कब तक लॉन्च होगी। जैसे कंपनी ने 5 हजार से 10 हजार की टोकन मनी के साथ कार की प्री-बुकिंग (Next-Generation Celerio pre booking) शुरू कर दी है। उसके देखकर लगता है कि कार को नवंबर के दूसरे सप्ताह तक लॉन्च कर दिया जस सकता है। यह भी पढ़ें - Tata Punch Launch : टाटा पंच लॉन्च, जानें देश की सबसे सुरक्षित कार की कितनी है कीमत।
इन कारों से रहेगा मुकाबला (Next-Generation Celerio comptetor cars)
Next-Generation Celerio एक अपने आप में स्पेशल कार साबित होगी। कंपनी के अनुसार कार बाजार में दूसरी कंपनी की हैचबैक कारों (hatchback car) को टक्कर देने वाली है जो इस श्रेणी में शामिल है।। जिसमें हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro), टाटा टियागो (Tata Tiago) और डैटसन गो (Datsun Go) को टक्कर देगी। जिस तरह कंपनी ने इसके रेट तय किए है उस हिसाब से यह सस्ते और कम बज वाले ग्राहकों के लिए एक ऑपशन हो सकती है। जानकारी के अनुसार नई पीढ़ी की मारुति सेलेरियो टोल-बॉय हैचबैक (Maruti Celerio Toll-Boy Hatchback) को नवंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा। मा