Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर

Toyota Innova Crysta Limited Edition मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के साथ GX वेरिएंट पर उपलब्ध है।
 | 
Crysta Limited Edition
Toyota Innova Crysta Limited Edition : टोयोटा (Toyota) के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का कंपनी ने लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च किया है। कार में कई नए फीचर्स के साथ कंपनी ने इसे सभी के सामने रखा है। कंपनी ने इनोवा क्रस्टा लिमेटेड एडिशन में फेसलिफ्ट सहित इंटीरियर में भी कई बदलाव कर दिए हैं। जो दिखने में बेहद शानदार लग रहे हैं। नया मॉडल में  मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के साथ GX वेरिएंट पर उपलब्ध है।

 

ये फीचर्स देखने को मिलेंगे नई Toyota Innova Crysta Limited Edition में

कंपनी द्वारा जारी लुक में इनोवा क्रिस्टा के फेसलिफ्ट स्टाइल में बदलाव के साथ, नए हेडलैंप, ग्रिल और डायमंड कट अलॉय (diamond cut alloy) सहित, अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (smartphone connectivity), क्रूज़ कंट्रोल (cruise control), इको और पावर ड्राइव मोड (eco and power drive mode) हैं। मल्टी टेरेन मॉनिटर(Multi Terrain Monitor), हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tire Pressure Monitoring System), वायरलेस चार्जर (Wireless Charger), डोर एज लाइटिंग (Door Edge Lighting) और एयर आयनाइजर (Air Ionizer) जैसे फीचर्स हैं। बतौर सुरक्षा फीचर्स इनोवा ग्राहक द्वारा लिए गए पैकेज पर निर्भर करती है जिसमें 7 एसआरएस एयर बैग (7 SIR Airbeg), वाहन स्टेबिल्टिी कंट्रोल (Stability Control), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (Hill Start Assist Control) आदि फीचर्स हैं।

Crysta Limited Edition

360-डिग्री कैमरा व्यू

नए इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन में 360-डिग्री कैमरा व्यू जैसे डिवाइस जोड़े गए हैं। जो इस बड़ी कार को पार्क करने में काफी मदद करता है।  इसमें बड़ा डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 16 कलर डोर एज लाइटिंग भी है। दूसरी पंक्ति में बैठने वालों की सुविधा के लिए इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है। Read also : Bajaj Pulsar 250 का पहला लुक जारी, इन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही बाइक, देखें।

Crysta Limited Edition

ये हैं इंजन की जानकारी 

कंपनी के अनुसार मैनुअल/ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ148 एचपी की पॉवर और 360 एनएम टॉर्क के साथ 2.4-लीटर डीजल शामिल है, इसके साथ ही पेट्रोल इंजन पर 2.7-लीटर यूनिट शामिल है, जो 164 बीएचपी की पॉवर और 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑपशन के साथ दिए गए हैं।   read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

 

इतनी है Crysta Limited Edition की कीमत

इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन (Toyota Innova Crysta Limited Edition) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं, डीजल वेरियंट की बात करें तो डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख से 20.35 लाख रुपये तक हैं।   यह भी पढ़ें - Tata Punch Launch : टाटा पंच लॉन्च, जानें देश की सबसे सुरक्षित कार की कितनी है कीमत। 

Crysta Limited Edition

Mahindra Xuv700 और Hyundai Alcazar को मिलेगी टक्कर

Toyota Innova Crysta Limited Edition मिडस्पेक ट्रिम पर आधारित है। जिस तरह कंपनी ने फीचर्स दिए हैं उसके अनुसार कीमत रखी गई हैं। स्पेशल एडिशन की इस कीमत से टोयाेटा इनोवा क्रस्टा दूसरी कंपनियों की कार Hyundai Alcazar और Mahindra Xuv700 को टक्कर देने वाली है। अभी देखना होगा कि अगले एक हफ्ते में इसकी क्या स्थिति रहती है।   यह भी पढ़ें - महज 49 रुपये रोजाना देकर घर ले आएं TVS की शानदार XL100, दमदार परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स। 

Crysta Limited Edition

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।