Bajaj Pulsar 250 का पहला लुक जारी, इन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही बाइक, देखें

 Bajaj Pulsar 250 : बाइक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। बाइक में हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स होंगे। नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल के समान कुछ डिजाइन सेम होगा।
 | 
bajaj pulser 250
Bajaj Pulsar 250 teaser : सड़कों पर फर्रांटा भरने वाली  Bajaj की Pulsar 250 को लेकर कंपनी ने जानकारी दे दी है। कंपनी ने बाइक का टीजर लॉन्च कर दिया है। बाइक सच में कई बदलावों के साथ दिखती नजर आ रही है। पुरानी बजाज के मुकाबले कंपनी ने इस बाइक में कई बदलाव किए हैं, जो बाइक को अलग लुक दे रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी फोटो में बाइक में सबसे विशेष इलईडी लाइट हेडलाइट सहित फेस को बदला गया है।

 

कंपनी के अनुसार उन्होंने अपने इस मॉडल को 250 सीसी में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह बहुत जल्द ही हमारे प्रिय ग्राहको को मिलनी शुरू हो जाएगी जो इसके इंतजार में हैं। कंपनी का कहना है कि बजाज पल्सर के साथ लोगों को पहले से लगाव रहा है। इस बात का सबूत है कि एक समय में बजाज पल्सर ही सड़कों पर दौड़ती देखी जा सकती थी। कंपनी ने सबसे पहले बजाज पल्सर को 150 सीसी में लॉन्च किया था। उस वक्त वह युवाओं की पहली पसंदीदा बाइक बन गई थी।  read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

 

 

Headlamp और LED DLR जैसे फीचर्स
Bajaj Auto ने अपकमिंग Pulsar 250CC के बारे में कहा कि यह बाइक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। बाइक में हेडलैंप (Headlamp) और एलईडी डीआरएल (LED DLR) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल के समान एक हल्का डिज़ाइन होगा। कंपनी के अनुसार स्प्लिट सीट्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर्स होंगे। मानना है कि इसमें सेमी-डिजिटल पैनल दिए जाने की उम्मीद है। Maruti suzuki Next-Generation Celerio : कई बदलाव के साथ सेलेरियो जल्द हो रही लॉन्च, प्री-बुकिंग चल रही, बजट में है कार

bajaj pulser

लेआउट में किया बदलाव

कंपनी ने बाइक के इंजन लेआउट में भी बदलाव किया है जो सिंगल सिलेंडर ऑयल-कूल्ड यूनिट से पावर लेगा। यह इकाई पल्सर 220F मोटरसाइकिल पर पाए जाने वाले पावरट्रेन का एक नया संस्करण हो सकता है। इस इंजन का कुल आउटपुट 26PS और 22 Nm जितना हो सकता है।  यह भी पढ़ें - Tata Punch Launch : टाटा पंच लॉन्च, जानें देश की सबसे सुरक्षित कार की कितनी है कीमत। 

 

28 अक्टूबर को होगी बिक्री शुरू

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर 250 भारत में 28 अक्टूबर को बिक्री के लिए मिल जाएगी। बजाज अपनी सबसे बड़ी पल्सर को वेरिएबल वॉल्व एक्टिवेशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसी हाई-टेक सुविधाओं से लैस करेगा। यह भी पढ़ें - Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर।

bajaj pulser 250

Bajaj Pulsar 250 का कंपनी द्वारा टीजर जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार 220F की तुलना में यह पूरी तरह से ओवर-लीड दिखाई पड़ रही है। कंपनी ने इसमें कुछ नए पार्ट्स भी लगाए हैं जिसमें नई स्नीक पीक और स्पाई के साथ एलईडी हेडलैम्प , सिंगल प्रोजेक्टर लेंस के साथ आ रही है। जानकारी के अनुसार मॉडल में बूमरैंग-स्टाइल एलईडी डीआरएल भी है, जबकि रियर में नई ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललाइट है। यहां इसे स्प्लिट सीट, ईंधन टैंक, द्विभाजित ग्रैब रेल और बड़े हैंडलबार के साथ प्रदान किया है। इस मॉडल में बड़ी विंडस्क्रीन, टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि दिया गया है।

 

ऑयल-कूल्ड सेटअप

पल्सर 250 रेंज में 249 सीसी का इंजन मिलने की उम्मीद है जो 25 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करेगा। पल्सर 220F में 220cc का DTS-I इंजन है जो 20bhp की पावर और 18.55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे कंपनी द्वारा 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई मोटर को लिक्विड-कूल्ड के बजाय ऑयल-कूल्ड सेटअप (oil-cooled setup) से होने की उम्मीद है।
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।