500 रुपये तक महंगी हुई Amazon Prime Membership, 14 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

Amazon Prime Membership दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन की एक स्पेशल सर्विस है इसमें यूजर्स को शॉपिंग, सेविंग और एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स मिलते हैं। 

 | 
Amazon Prime Membership
 Amazon Prime Subscription Price Hiked: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद अब अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप 50% तक महंगी (Amazon Prime Membership) होने वाली है। कंपनी ने अमेजॉन प्राइम की सालाना मेबरशिप की कीमतों में 500 रुपये की वृद्धि कर दी है। नए सब्सक्रिप्शन प्राइज 13 दिसंबर से लागू होंगे। फिलहाल सालाना मेंबरशिप के लिए 999 रुपये चुकाने होते हैं, लेकिन अब अमेजॉन इसके लिए 1499 रुपये वसूलेगी। 

 

dr vinit new

प्राइम मेंबरशिप के लिए चार्ज बढ़ाने के संकेत  Amazon ने अक्टूबर में ही दे दिए थे, लेकिन उस वक्त यह साफ नहीं था कि नए सब्सक्रिप्शन चार्ज कब से लागू होंगे, लेकिन अब Amazon ने अपने एफएक्यू पेज पर मेंबरशिप में कीमतों के बढ़ने की पुष्टि करते हुए कहा है कि 13 दिसंबर से अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के सब्सक्रिप्शन के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। Read Also : अब नहाना-धोना हुआ महंगा! व्हील, रिन और लक्स जैसे साबुन-सर्फ के रेट भी बढ़े

 

क्या है Amazon Prime Membership

अमेजॉन प्राइम दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन की एक स्पेशल सर्विस (Amazon Prime Membership Free) है इसमें यूजर्स को शॉपिंग, सेविंग और एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सर्विस में जहां अमेजॉन की वेबसाइट या एप से कोई भी सामान ऑर्डर करने पर अतिरिक्त ऑफर्स मिलते हैं वहीं प्रोडक्ट की डिलिवरी निशुल्क व फास्ट रहती है। Read Also: आज से Rs. 500 तक महंगे हो जाएंगे Airtel के Prepaid Plans

 

इसके अलावा कंपनी की ओटीटी सर्विस Prime Video, म्यूजिक सर्विस Prime Music व ई-बुक सर्विस Kindle भी पूरी तरह फ्री रहती है। प्राइम वीडियो पर जहां यूजर्स अपनी पसंद की फिल्में व वेब शो देख सकते हैं, वहीं प्राइम म्यूजिक पर अपनी पसंद के गाने सुन सकते हैं। वहीं अमेजाॅन किंडल पर ऑनलाइन किताबें पढ़ी जा सकती है। Read Also : महंगा हुआ Parle बिस्किट, पैकेट का वजन भी हुआ कम, जानें कितनी बढ़ी कीमत

 

ये होंगे नए सब्सक्रिप्शन चार्जेस (Amazon Prime Membership)

फिलहाल अमेजॉन की प्राइम मेंबरशिप के लिए 3 प्लान बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें एक साल वाले प्लान के लिए 999 रुपये, 3 महीने वाले प्लान के लिए 329 रुपये व एक हीने वाले प्लान के लिए 129 रुपये शुल्क कंपनी लेती है, लेकिन अगले महीने की 13 नवंबर से एक साल वाले प्लान के लिए 999 की जगह 1499 रुपये देने होंगे। इस पर कंपनी ने 500 रुपये बढ़ाए हैं।

 

इसके अलावा 3 महीने वाले 329 रुपये वाले प्लान के लिए अब 459 रुपये चुकाने होंगे, यानि इस प्लान पर 130 रुपये ज्यादा देने होंगे। वहीं  1 महीने वाला प्लान 129 रुपये से बढ़कर 179 रुपये का हो जाएगा। इस पर 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

 

वर्तमान प्लान वैलिडिटी तक रहेंगे जारी

कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है जिन लोगों के प्लान की वैलिडिटी बची रहेगी, उन्हें अतिरिक्त पैसे नहीं चुकाना होगा। सपोर्ट पेज के मुताबिक 13 दिसंबर के बाद फ्री ट्रॉयल या वर्तमान मेंबरशिप पीरियड समाप्त होने पर अमेजन अपने आप नए मेंबरशिप पीरियड को नए चार्ज के हिसाब से जारी करेगा। वहीं जिन लोगों ने ऑटो रिन्युअल ऑप्शन के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप ले रखी है, उनका प्लान अगर 13 दिसंबर के बाद भी खत्म होगा तो उनका रिन्युअल मौजूदा रेट पर ही किया जाएगा। हालांकि अगली बार से आपको नए प्लान के तहत भुगतान करना होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।