अब नहाना-धोना हुआ महंगा! व्हील, रिन और लक्स जैसे साबुन-सर्फ के रेट भी बढ़े

 Soap and Detergent price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. देश की बड़ी कंपनी ITC और HUL ने साबुन और सर्फ की कीमतें बढ़ा दी है।

 | 
Soap
Soap and Detergent Prices: आम आदमी को महंगाई का एक और जोर का झटका लगा है। इस बार व्हील, रिन और लक्स जैसे साबुन के दाम बढ़ (Wheel, Rin and Lux Price) गए हैं। इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनियों HUL और ITC ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक, देश की दो बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी को वजह बताया है। Read Also: सिर्फ कुछ घंटे बाकी, Airtel ग्राहक अभी कर लें रिचार्ज, कल से Rs. 500 तक महंगे हो जाएंगे Prepaid Plans

 

इन प्रोडक्ट के इतने बढ़े दाम

  • व्हील डिटर्जेंट पाउडर, रिन बार और लक्स साबुन की कीमतों को 3.4 पर्सेंट से 21.7 पर्सेंट तक बढ़ा दिया गया है 
  • ITC ने Fiama साबुन के 100 ग्राम पैक की कीमतों को 10 पर्सेंट बढ़ा दिया है
  • Vivel साबुन के 100 ग्राम पैक के दाम को नौ पर्सेंट बढ़ाया है
  • Engage deodorant की 150ml बोटल की कीमतों में 7.6 पर्सेंट और Engage perfume की 120 ml बोटल के दाम में 7.1 पर्सेंट का इजाफा किया है Read Aslo : मेरठ के लिए जरूरी खबर: 27 व 28 नवंबर को बंद रहेगा जुर्रानपुर फाटक, वैकल्पिक मार्ग अपनाने की एडवाइजरी जारी
  • HUL ने व्हील डिटर्जेंट के 1 किलोग्राम पैक की कीमत में 3.4 पर्सेंट का इजाफा किया है, इससे यह 2 रुपये महंगा हो जाएगा 
  • व्हील पाउडर के 500 ग्राम पैक की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया है, इसका दाम 28 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये पर पहुंच गया है
  • रिन बार के 250 ग्राम पैक की कीमत को HUL ने 5.8 पर्सेंट बढ़ा दिया है
  • FMCG की बड़ी कंपनी ने लक्स साबुन के 100 ग्राम मल्टीपैक की कीमत को 21.7 पर्सेंट या 25 रुपये बढ़ा दिए हैं

कंपनी की सफाई

दाम बढ़ाने के पीछे अपनी सफाई देते हुए कंपनियां कह रही हैं कि उन्होंने सिर्फ चुनिंदा चीजों की कीमतों में बदलाव किया है। उनके मुताबिक इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि वे कीमतों के पूरे दबाव को ग्राहकों के ऊपर न पड़ने दें। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।