सिर्फ कुछ घंटे बाकी, Airtel ग्राहक अभी कर लें रिचार्ज, कल से Rs. 500 तक महंगे हो जाएंगे Prepaid Plans

Airtel Prepaid Recharge अगर आपके पुराने प्लान की वैलिडिटी नहीं भी खत्म हुई ही फिर भी आप इन प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं। नया प्लान आपके पुराने प्लान के खत्म होने के बाद ही एक्टिवेट होगा। 

 | 
4G Mobile खरीदने के लिए अपने उपभोक्ताओं को लोन दे रहा Airtel, जानिए क्या है ऑफर
 Airtel के प्लान्स कल यानी 26 नवंबर से महंगे हो जाएंगे। आज से Vodafone-idea के प्लान्स भी महंगे हो गए हैं। Airtel के बाद Vodafone-idea ने भी प्लान्स को महंगा करने की घोषणा की थी। ऐसे में आप इन प्लान्स को आज लेकर ज्यादा पैसे देने से बच सकते हैं। Read Also : VI ने भी 20 से 500 रुपये महंगे किए Prepaid Recharge, एक दिन पहले Airtel ने बढ़ाईं थीं टैरिफ दरें

 

dr vinit new

एयरटेल के डाटा टॉप-अप और दूसरे प्लांस के टैरिफ में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल बेस प्लान जहां 20 रुपये महंगा हुआ है, वहीं सबसे महंगे प्लान में 501 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Read Also : Airtel के ग्राहकों को झटका, 500 रुपये तक महंगे हुए Prepaid Recharge, 84 दिन वाले रिचार्ज में भी भारी बढ़ोतरी

 

कल से Airtel के प्रीपेड प्लान्स कल से 500 रुपये तक महंगे हो जाएंगे, इस वजह से आप Airtel के सालभर वाले प्लान्स को अभी लेकर ज्यादा कीमत देने से बच सकते हैं। अगर आपके पुराने प्लान की वैलिडिटी नहीं भी खत्म हुई ही फिर भी आप इन प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं। नया प्लान आपके पुराने प्लान के खत्म होने के बाद ही एक्टिवेट होगा।  इसको ऐसे समझें अगर आपका अभी वाला प्लान 1 दिसंबर को खत्म हो रहा है तो नया प्लान उसी दिन से एक्टिवेट होगा। ये रिचार्ज के दिन से एक्टिवेट नहीं होगा। Read Also : महंगा हुआ Parle बिस्किट, पैकेट का वजन भी हुआ कम, जानें कितनी बढ़ी कीमत

 

Airtel का बेस प्लान भी कल से महंगा हो जाएगा

  • अभी सिम चालू रखने के लिए आपको कम से कम 79 रुपये से रिचार्ज करना होता था, लेकिन 26 नवंबर से आपको इस रिचार्ज के लिए 79 की बजाय 99 रुपये देने होंगे। यानि 20 रपये ज्यादा। इसमें 28 दिन की वैधता और 200 MB डेटा मिलता है। ऐसे में यदि आपने अभी इस प्लान से रिचार्ज कर लिया तो आप 20 रुपये बचा सकते हैं।
  • इसी तरह 149 रुपये वाले प्लान के लिए कल से आपको 179 रुपये में खर्च करने होंगे। इस प्लान में 28 दिन के लिए 2GB डेटा और अनलिमिटेड कलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में 30 रुपये बचाने के लिए आज ही रिचार्ज कर लें।
  • एयरटेल ने 219 वाला प्लान अब 265 रुपये का कर दिया गया है। यानि कल से यह प्लान आपको 49 रुपये महंगा मिलेगा। इस प्लान में 28 दिन के लिए रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 
  • Airtel के 84 दिन की वैधता वाले 598 रुपये के प्लान की कीमत अब 719 रुपये कर दी गई है। यानि यह प्लान 121 रुपये महंगा हुआ है। प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक रोज़ 1.5GB डाटा (1.5GB per day) मिलता है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन व अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस रिचार्ज को आप आज करते हैं तो अगले तीन महीने तक महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिलेगा और आपके 121 रुपये बचेंगे।
  • Airtel के पॉपुलर 449 रुपये वाले प्लान की कीमत कल से 549 रुपये हो जाएगी। इस Airtel Plan के साथ आप लोगों को 24GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में 50 रपये की वृद्धि हुई है।

 

सालभर के ये प्लान लेना होगा फायदे का सौदा

सालभर के लिए अभी 1498 रुपये का प्लान आता है। इसकी कीमत कल से 1799 रुपये हो जाएगी। इस प्लान में 301 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सालभर का दूसरा प्लान 2498 रुपये का है। इस प्लान में 500 रुपये का इजाफा कल से हो जाएगा। ऐसे में आप अभी रिचार्ज करके एक साल तक टेंशन फ्री हो जााएंगे और अधिक पैसे देने से बच सकते हैं।

 

Airtel 2498 Plan Details

365 दिनों की वैलिडिटी के अलावा ये प्लान यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस देता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए Apollo 24/7, Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन, FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस दिया जाता है।


Airtel 1498 Plan Details

कंपनी का ये सबसे सस्ता 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है जो 25 नवंबर तक तो आपको इसी रेट पर मिल जाएगा, लेकिन 26 नवंबर को रीचार्ज करते हैं तो आपको इसी प्लान के लिए 1799 रुपये खर्च करने होंगे यानी पूरे 301 रुपये का एक्स्ट्रा खर्च आपके ऊपर पड़ेगा। 

 

25 नवंबर तक अगर आपने इस प्लान से रीचार्ज कर लिया तो अगले साल नवंबर तक जिस भी डेट को आप रीचार्ज करते हैं 25 नवंबर से पहले आपको तब तक पुराने रेट पर ही सेवाएं मिलेंगी। इस Airtel Plan के साथ आप लोगों को 24GB डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलेंगे।

 

Airtel 2798 Plan

एयरटेल के पास 2798 रुपये वाला भी प्लान है जो 365 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को ऑफर करता है, लेकिन इस प्लान की कीमत में फिलहाल किसी तरह की बढ़ोतरी के कोई भी संकेत नहीं मिले हैं। ये Airtel Prepaid Plan यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा 265 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर करता है, साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

इस प्लान के साथ यूजर्स को 499 रुपये की कीमत वाला Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन, 3 महीने के लिए Apollo 24/7, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स, FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।