Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका! 25 प्रतिशत तक बढ़ाए रिचार्ज प्लान, जाने अब 79 वाला बेस प्लान कितने का हुआ

मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में अब चर्चाएं चल रहीं हैं कि Airtel की तरह जियो, वोटाफोन, आईडिया भी रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकती हैं।
 | 
Airtel के रोजाना 2 GB डाटा वाले Recharge Plan, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और amazon Prime
Airtel  ने प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की घोषणा का एलान किया है। कंपनी के अनुसार प्रीपेड प्लान की कीमतों में 25 फीसदी तक का इजाफा किया है। नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। माना जा रहा है कि एयरटेल (Airtel ) के रास्ते अब दूसरी मोबाइल कंपनियां जैसे वोडाफोन (Vodaphone) और जियो (Jio) भी टैरिफ बढ़ा सकते हैं। 

 

79 वाला बेस प्लान अब 99 का हुआ

एयरटेल (Airtel) द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि अब कंपनी का न्यूनतम 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये (99 rupees Base plan) का हो गया है। हालांकि कंपनी इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम देगी। लेकिन वैलिडिटी पहले के तरह 28 दिनों की होगी। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा।  read also : E-Amrit पोर्टल लॉन्च, मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सारी जानकारी, Details Inside

 

219 वाला अब 265 में

इसी तरह 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा। यह भी पढ़ें - आपके मोबाइल में mParivahan App है तो ट्रैफिक पुलिस वाहन चालान नहीं काट सकती, ऐसा क्या है एप में, जानें

 

कंपनी का तर्क- कंपनियों का निवेश पूंजी का वाजिब रिटर्न मिल सके

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि हेल्दी बिजनस मॉडल लिए यह जरूरी है। कंपनी का तर्क है कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 200 रुपये होना चाहिए और फिर इसे बढ़ाकर 300 रुपये पहुंचना चाहिए। ताकि कंपनियों का निवेश की गई पूंजी पर वाजिब रिटर्न मिल सके।  Read also : Ola Electric Scooter ग्राहकों के पसंदीदा कलर में मिलेंगे, Ola S1Pro को कस्टमाइज करेगी कंपनी

 

कंपनी ने साथ ही कहा कि एआरपीयू के इस स्तर पर आने से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम के लिए जरूरी निवेश मिलेगा। साथ ही इससे कंपनी को देश में 5जी सर्विस शुरू करने के लिए संसाधन मिल सकेंगे। इसलिए कंपनी ने नवंबर में टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।