Ola Electric Scooter ग्राहकों के पसंदीदा कलर में मिलेंगे, Ola S1Pro को कस्टमाइज करेगी कंपनी

Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की अभी डिलीवरी भी शुरू नहीं हुई है और यह स्कूटर धूम मचा रहा है। 

 | 
Ola
 

Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro की अभी डिलीवरी भी शुरू नहीं हुई है और यह स्कूटर धूम मचा रहा है। खबर मिली है कि स्कूटर की डिलीवरी ताे कंपनी जल्द शुरू करने जा ही रही है, लेकिन साथ ही कंपनी Ola S1 Pro के लिए कस्टम पेंट फिनिश उपलब्ध कराने की भी तैयारी कर रही है, हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि कंपनी इस सुविधा को कब शुरू करेगी। Ola Electric के संस्थापक और सीईओ, Bhavish Aggarwal ने इसकी जानकारी दी है। Read Also: Airtel: एक बार रिचार्ज करें और सालभर तक फ्री कॉल, इंटरनेट के साथ और भी बहुत कुछ, ये हैं Long Validity Recharge

आगामी दो हफ्तों में शुरू हो जाएगी Ola S1 और S1 Pro की डिलीवरी

दरअसल Ola Electric ने Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जबकि सितंबर से इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। Ola Electric ने बताया है कि आगामी दो हफ्तों में Ola S1 और Ola S1 Pro की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने एक निश्चित तारीख अभी नहीं बताई है।

9 ई स्कटर नीदरलैंड दूतावास को डिलीवर करेगी Ole Electric

कंपनी ने यह भी बताया है कि Ole Electric जल्द ही 9 Ola S1 Pro ई-स्कूटर को भारत में नीदरलैंड दूतावास को डिलीवर करेगी। नीदरलैंड दूतावास को जो स्कूटर डिलीवर किए जाएंगे उन्हें स्पेशल डच ओरांजे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। खबर है कि इसके बाद Ola Electric S1 Pro को ग्राहकों की इच्छा के मुताबिक कस्टम पेंट फिनिश में भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।

Ola S1 और S1 Pro की कीमत व खासियत

Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये जबकि Ola S1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये है। Ola Electric Scooter 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक से चलती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है।

फुल चार्ज पर Ola S1 121 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि हाई एन्ड वेरिएंट S1 Pro की रेंज 181 किलोमीटर है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, Ola S1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है जबकि Ola S1 Pro को 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।