आपके मोबाइल में mParivahan App है तो ट्रैफिक पुलिस वाहन चालान नहीं काट सकती, ऐसा क्या है एप में, जानें

mParivahan App :  डिजिटल डाक्यूमेंट्स जैसे बाइक या कार की आरसी (RC), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट(Pollution Certificate), डीएल(DL), इंश्योरेंस(Insurance), फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) को अपलोड कर सकते हैं।
 | 
mParivahan App

whatsapp gif

mParivahan App : वाहन के डाक्यूमेंट्स साथ ना होने पर कई बार आपको मोटे चालान का सामना करना पड़ता है। परंतु, आपकी इस समस्या को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Roads and Transport) ने दूर कर दिया है। चालान से बचानें में अब परिवहन मंत्रालय के मोबाइल एप (Mobile app) आपकी मदद करेगी।

 

परिवहन विभाग ने मोबाइल एप लॉन्च की है। जिसमें आप अपने वाहन के सभी डिजिटल डाक्यूमेंट्स जैसे बाइक या कार की आरसी (RC), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट(Pollution Certificate), डीएल(DL), इंश्योरेंस(Insurance), फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) को अपलोड कर सकते हैं। अब अगर आपके पास डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉफी नहीं है और ट्रैफिक पुलिस आपको रोक लेती है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं होगी। आप mParivahan App पर जाकर वाहन व खुद से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं। यह परिवहन विभाग से पूरी तरह मान्य है। इसे ट्रैफिक पुलिस या थाना पुलिस द्वारा अमान्य नहीं माना जा सकता है।

mParivahan App

ये है mParivahan App

सरकार ने वाहन चालकों की समस्या को दूर करने व परिवहन विभाग को डिजिटल करने के लिए यह mParivahan App तैयार किया है। जानकारी के अनुसार इसमें  रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) इंश्योरेंस आदि को ऑनलाइन डिजिटल प्रारूप में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा प्रदान है। इस ऐप के माध्यम से अब वाहन चालक अपने मोबाइल फोन पर ही वर्चुअल आरसी, लाइसेंस, आदि दस्तावेजों के साथ-साथ, सड़क परिवहन कार्यालयों, ट्रैफिक स्टेट्स, RTO के कार्यालय के स्थान से संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इससे अपने डॉक्यूमेंट्स को खोने का डर भी खत्म हो जाता है। Read Also : Honda ने Grazia 125 Repsol Honda Team Edition किया लॉन्च, कई नए और खास फीचर्स हैं स्कूटर में, पूरी डिटेल पढ़ें

 

पूरी तरह मान्य हैं mParivahan App पर अपलोड डॉक्यूमेंट्स

वाहन चालकों द्वारा एम परिवहन ऐप में रखे दस्तावेजों को परिवहन मंत्रालय द्वारा ओरिजिनल दस्तावेज की तरह पूरी मान्यता दी गई है। अगर ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी मांगती है तो आप बिना किसी संकोच के उन्हें mParivahan App में रखे दस्तावेज दिखा सकते हैं। इससे आपका चालान नहीं कटेगा। Read also : Ola Electric Scooter ग्राहकों के पसंदीदा कलर में मिलेंगे, Ola S1Pro को कस्टमाइज करेगी कंपनी

mParivahan App

mParivahan App के इतना ज्यादा हैं फायदे

mParivahan App के माध्यम से दस्तावेजों की वर्चुअल कॉपी डिजिटल फॉर्मेट में अपने मोबाइल पर रहने की सुविधा प्रदान की गई हैं। यह प्रारूप भी ओरिजिनल दस्तावेजों की तरह ही मान्य होगा, जिसका इस्तेमाल आवेदक कहीं भी अपने मोबाइल फोन द्वारा कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपने वाहन की पूरी जानकारी जैसे मालिक का नाम, पंजीकरण की तारीख, पंजीकरण प्राधिकरण, ईंधन प्रकार, वाहन आयु, वाहन वर्ग, बीमा वैधता, फिटनेस वैधता आदि की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

चोरी वाहन को भी पहचानेगी यह mParivahan App

जानकारी के अनुसार mParivahan App किसी चोरी किये गए या किसी संदिग्ध वाहन की जानकारी निकालने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। बस पंजीकरण संख्या दर्ज करके किसी भी पार्क किए गए, दुर्घटनाग्रस्त या चोरी के वाहन का विवरण प्राप्त किया जा सकता है। read also : E-Amrit पोर्टल लॉन्च, मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सारी जानकारी, Details Inside

mParivahan App

Play store से इस तरह करना है mParivahan App Download

  • आप mParivahan App को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें साइन-अप करना होगा, इसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही वर्चुअल डीएल, आरसी व अन्य कागजात के ऑप्शन दिखेंगे।
  • यहां ओरिजिनल DL, RC या PUC की पंजीकरण संख्या डाल कर आप इन्हें वर्चुअल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।