E-Amrit पोर्टल लॉन्च, मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सारी जानकारी, Details Inside
Nov 16, 2021, 00:56 IST
|
देश में Electric Vehicles को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए सरकार लागातार कोशिशें कर रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यह तक कह चुके हैं कि आने वाले दो सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत (Electric Bike price) भी पेट्रोल गाड़ियों के बराबर होगी। अब इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने एक नया वेबपोर्टल (e-Amrit website launched) लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सभी जानकारी और उनसे जुड़े लाभ की जानकारी मिलेगी। Read Also : Honda ने Grazia 125 Repsol Honda Team Edition किया लॉन्च, कई नए और खास फीचर्स हैं स्कूटर में, पूरी डिटेल पढ़ें
दूर होंगे Electric Vehicles से जुड़े मिथक
नीति आयोग ने एक बयान में कहा कि ई अमृत वेबसाइट इलेक्ट्रिक वीकल्स से जुड़े मिथकों को भी दूर करेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाने के फायदे बताएगा। वहीं इस पोर्टल पर ई-व्हीकल्स की खरीद, इन्वेस्टमेंट के अवसरों के साथ ही नीतियों और सब्सिडी की भी जानकारी होगी। बता दें कि सरकार ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में 10 नवंबर को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने वाल यह पोर्टल लॉन्च किया था।
नीति आयोग का इरादा ई-अमृत पोर्टल में और ज्यादा सुविधाएं जोड़ने व नए टूल्स पेश करने का है, ताकि इसे अधिक इंटरेक्टिव और यूजर-फ्रेंडली बनाया जा सके। नीति आयोग ने इससे जुड़ी जानकारी टि्वटर पर भी शेयर की है। इस पोर्टल को यूके सरकार के साथ कोलैबोरेटिव नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है। इसे नीति आयोग द्वारा डेवलप और होस्ट किया गया है। Read Also : Boom E-Scooter: 1699 में घर ले जाएं ये शानदार E-Scooter, एक चार्ज में चलेगा 200 KM तक
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बढ़ेगी जागरूकता
इस पहल का एक मकसद इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करना है।हाल के दिनों में, भारत ने देश में ट्रांसपोर्ट के डीकार्बोनाइजेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने के लिए कई पहल की हैं। FAME और PLI जैसी योजनाएं इलेक्ट्रिक वाहनों को लोगों के द्वारा जल्दी अपनाने के लिए शुरू किए गए हैं। Read Also : Toyota E- SUV से उठा पर्दा, दमदार फीचर्स से बाजार पर कब्जा करेगी यह Electric car, लॉन्चिंग जल्द, देखें
2030 तक भारत में 14.42 लाख करोड़ रुपये का ईवी मार्केट बनने की उम्मीद
नीति आयोग इस पोर्टल को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाना चाहता है और इसमें ज्यादा फीचर्स जोड़ना चाहता है। सीईईडब्ल्यू सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस (सीईईडब्ल्यू-सीईएफ) के एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में साल 2030 तक 14.42 लाख करोड़ रुपये का ईवी मार्केट बनने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 12.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।