स्काउट एवं गाइड संगठन सिखाता है अनुशासन - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री निवास आकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट की
 | 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्काउट एवं गाइड संगठन के विद्यार्थी अनुशासन, परिश्रम, राष्ट्र प्रेम और मानवीय गुण सीखकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर उनसे मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट करने आए करीब सवा सौ स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर बधाई दीं। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य सचिव श्री राजेश मिश्रा, स्काउट गाइड संगठन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री राजेश मेवाड़े, स्काउट मास्टर मोहम्म्द अजहरउद्दीन, श्री प्रतीक, श्री संजू मेवाड़े और शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी बुंदेला एवं श्रीमती नितिशा तिवारी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों के समूह छायाचित्र भी खिंचवाया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।