UP: 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, 13 शादियां कर दूल्हों को लूटा, तीन महिलाएं गिरफ्तार

 अविवाहित युवकों को शादी का झांसा देकर बनाती थी निशाना, नशीला पदार्थ खिलाकर या कोर्ट मैरिज से पहले नकदी-जेवर लेकर हो जाती थी फरार, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश।
 | 
HARDOI
(हरदोई): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक 'लुटेरी दुल्हन' और उसके गिरोह ने कथित तौर पर 13 शादियां कर कई युवकों को अपना शिकार बनाया। यह गिरोह ऐसे अविवाहित युवकों की तलाश करता था जिनकी शादी नहीं हो पा रही होती थी, फिर उनसे शादी तय कर या तो दूल्हे और परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर या शादी की रस्मों/कोर्ट मैरिज से ठीक पहले नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इस शातिर गिरोह की मुख्य आरोपी 'लुटेरी दुल्हन' समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।READ ALSO:-मुजफ्फरनगर में तालिबानी हरकत: हिंदू सहकर्मी संग बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती से बदसलूकी, मारपीट का वीडियो वायरल, 6 दबोचे गए

 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा:
लूटकांड का खुलासा तब हुआ जब सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता नामक युवक के साथ ठगी हुई। नीरज अविवाहित थे और उनके परिजन शादी के लिए परेशान थे। पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के बाबा प्रमोद ने नीरज की पहचान शाहाबाद क्षेत्र की एक युवती (पूजा उर्फ सोनम) से कराई। फोटो पसंद आने और करीब एक महीने फोन पर बातचीत के बाद 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की तारीख तय हुई।
कोर्ट परिसर पहुंचने से पहले, नीरज ने एक मंदिर में दुल्हन पूजा को करीब साढ़े तीन लाख रुपये की ज्वेलरी पहनाई। लेकिन कोर्ट में शादी की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही दुल्हन पूजा, बाबा प्रमोद और अपने अन्य साथियों के साथ नकदी और जेवर लेकर चकमा देकर फरार हो गई। काफी इंतजार के बाद जब दुल्हन नहीं लौटी, तो नीरज और उसके परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पहले भी कर चुकी है ऐसी वारदात:
इसी गिरोह ने 5 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के रमपुरा प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार को भी अपना शिकार बनाया था। राकेश, पूजा के साथ लिव-इन में रहता था और उसे अपने घर लाया था। आरोप है कि उसी रात पूजा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राकेश को चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और घर से कीमती सामान चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस ने गैंग के सदस्यों को दबोचा:
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच करते हुए और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैंग की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

 

  1. पूजा उर्फ सोनम पुत्री रामवीर उर्फ गुड्डू, निवासी निसौली डामर, थाना लोनार (मुख्य आरोपी/लुटेरी दुल्हन)
  2. आशा उर्फ गुड्डी पत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार, निवासी सिमोर, थाना पिहानी (नकली मौसी बनती थी)
  3. सुनीता पत्नी राकेश कुमार, निवासी चिंतालपुर मजरा काशीपुर, कोतवाली शहर (साथी)

 

इनके पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथ और 2750 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

 

पूछताछ में हुआ 13 ठगी का खुलासा:
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने कबूल किया कि उन्होंने इसी तरह विभिन्न जिलों में लगभग 13 शादियां कर नकदी और आभूषण लेकर फरार होने की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह के काम करने का तरीका इस प्रकार था:

 

  • प्रमोद: शादी के लिए अविवाहित युवकों को ढूंढता था।
  • अनीता: पूजा की मां बनकर रिश्ता तय कराती थी (नोट: अनीता का नाम गिरफ्तार सूची में नहीं है)।
  • आशा: पूजा की मौसी बनकर रिश्ता तय कराती थी।

 OMEGA

क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि नीरज गुप्ता वाले मामले में रजिस्ट्री दफ्तर से जेवर और नकदी लेकर फरार होने की सूचना पर जांच के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। इसी क्रम में पुलिस ने इस अंतरजनपदीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।