मुजफ्फरनगर में तालिबानी हरकत: हिंदू सहकर्मी संग बाइक पर जा रही मुस्लिम युवती से बदसलूकी, मारपीट का वीडियो वायरल, 6 दबोचे गए
युवती की तहरीर पर केस दर्ज, रविवार को वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब, शमी गिरफ्तार, सोमवार को भेजे जाएंगे जेल
Apr 14, 2025, 00:00 IST
|

मुजफ्फरनगर: जिले के खालापार थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक हिंदू युवक और उसकी मुस्लिम सहकर्मी के साथ कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा मारपीट और बदसलूकी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने न केवल दोनों को पीटा, बल्कि युवती का बुर्का और चोटी खींचकर उसे निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया। घटना का वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और देर शाम तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।READ ALSO:-मेरठ: लोन दिलाने के बहाने बुलाया, साथी से करवाया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रही थी पैसे, गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश जारी
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शहर के तकिया कुरैशियान मोहल्ले की निवासी एक मुस्लिम युवती एक स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करती है। उसी कंपनी में शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का निवासी सचिन भी कार्यरत है। शनिवार शाम, दोनों एक महिला ग्राहक से कलेक्शन करने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे।
जब वे खालापार इलाके की दर्जी वाली गली से गुजर रहे थे, तभी 8-10 युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। युवकों ने पहले दोनों से उनके नाम पूछे। जैसे ही उन्हें पता चला कि युवक हिंदू और युवती मुस्लिम है, वे जबरन दोनों को खींचकर पास की एक बैट्री की दुकान में ले गए।
मारपीट और अमानवीय व्यवहार
दुकान के अंदर ले जाकर युवकों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने युवती का बुर्का खींच दिया, उसकी चोटी खींची और उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश भी की। हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के कुछ लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने किसी तरह दोनों पीड़ितों को हमलावरों से छुड़ाकर वहां से सुरक्षित भेजा।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित युवती ने शनिवार को ही खालापार थाने पहुंचकर लिखित शिकायत (तहरीर) दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन कथित तौर पर तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। रविवार को जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया।
पुलिस ने तत्काल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। रविवार देर शाम तक पुलिस ने छह आरोपियों - सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी - को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें सोमवार (यानी आज) को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
