UP : गाजीपुर बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां, यूट्यूबर गंगा किन्नर की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा किन्नर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। 8 जनवरी 2024 को गंगा किन्नर की भी हत्या कर दी गई थी।
Dec 29, 2024, 19:05 IST
|
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यहां के नंदगंज बाजार में गोली की आवाज गूंजी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल गाजीपुर के यूट्यूबर गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। Read also:-प्लेन क्रैश: भयानक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत! बैंकॉक से साउथ कोरिया लौट रहा था विमान, बचाव दल ने 2 लोगों को बचाया
दुकान में कपड़ा खरीदते समय गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय के सिर के पास गोली मारी गई। गाजीपुर के नंदगंज बाजार का मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान में इस वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने खंगाली और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया, गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के पास एक कपड़े की दुकान है जहां एक किन्नर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए।
अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर 25 वर्ष को रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार लाए थे। यहां वह कपड़े खरीदने के लिए एक दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गंगा किन्नर के सिर में गोली मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई।
बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर 25 वर्ष को रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार लाए थे। यहां वह कपड़े खरीदने के लिए एक दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान यहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गंगा किन्नर के सिर में गोली मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई।
एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है कि एक बदमाश बाजार में आया और गंगा किन्नर पर फायरिंग कर चला गया। उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक बार अज्ञात बदमाशों ने 8 जनवरी 2024 को भी गंगा किन्नर को गोली मारी थी जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था।