प्लेन क्रैश: भयानक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत! बैंकॉक से साउथ कोरिया लौट रहा था विमान, बचाव दल ने 2 लोगों को बचाया

जेजू एयर विमान दुर्घटना: दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, विमान में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई है, और दक्षिण कोरिया की बचाव टीम ने 2 लोगों को बचा लिया है। यह दुर्घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई, जब 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा जेजू एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 | 
Plane Crash
Plane Crash in South Korea: कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे के 7 दिन बाद एक और प्लेन क्रैश हो गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया में हुआ है, जिसमें 179 लोगों की मौत होने की खबर है। जेजू एयरलाइन की फ्लाइट 2216 में 181 लोग सवार थे। हादसे का वीडिया भी सामने आया है।READ ALSO:-UP : 'मुख्यमंत्री आवास के नीचे भी शिवलिंग, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए', महाकुंभ के आमंत्रण पर अखिलेश यादव का तंज

 

बैंकॉक से आ रही फ्लाइट रविवार को दक्षिण कोरिया के जिओला प्रांत में बने मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय क्रैश हुई। विमान रनवे पर फिसल गया और बाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। फ्लाइट में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। वायरल हुई तस्वीरों  और विडियो में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

 


विमान में ज्यादातर लोग दक्षिण कोरिया निवासी
बोइंग 737-800 विमान था। साउथ कोरिया की रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को बचा लिया है। बाकी पैसेंजरों की मौत हो गई है। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने सरकारी एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए। विमान में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक शामिल थे। 

 


हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शक है कि हादसा पक्षी से टकराने के कारण हुआ। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है। हादसास्थल पर 32 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं।

 Image

रनवे से फिसल दीवार से टकराया विमान
फुटेज में देखा जा सकता है कि विमान का लैंड होते समय लैंडिंग गियर नहीं खुला और वो फिसलते हुए बाउंड्री वॉल से टकरा गया, जिसके बाद विमान में धमाके के साथ आग लग गई. चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने हवा में ही विमान के पंख में आग लगते हुए देखी.

 

पक्षी टकराने से हुए हादसा!
पुलिस और दूसरी एजेंसियों को मानना है कि विमान से किसी पक्षी के टकराने के बार लैंडिंग गियर खराब हो गया विमान में आग लगी. हालांकि घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं. दुर्घटना से एक मिनट पहले ही पायलट ने इमरजेंसी सिंगनल जारी किया था. दुर्घटना के बाद विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी.

 SONU

कजाकिस्तान में भी क्रैश हुआ था एक विमान
बता दें कि साउथ कोरिया में आज हुआ हादसा 25 दिसंबर को हुए विमान हादसे के एक सप्ताह बाद हुआ है। अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कज़ाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास क्रैश हुआ था। हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि विमान चेचन की राजधानी ग्रोज़्नी के रास्ते रूसी हवाई क्षेत्र में घुस गया और गोलीबारी की चपेट में आ गया था, जिसके कारण उसे अपना मार्ग बदलना पड़ा, लेकिन खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई तो खाली मैदान में लैंडिंग के समय विमान क्रैश हो गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में कमर्शियल फ्लाइट को गिराए जाने के लिए अपने अजरबैजानी समकक्ष से माफी मांगी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।