झांसी में दबंगों की गुंडागर्दी: स्विमिंग पूल मालिक को डुबो-डुबोकर मारने की कोशिश, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो से सनसनी, पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश में जुटी प्रेमनगर थाना पुलिस
Apr 5, 2025, 13:40 IST
|

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में दबंगों द्वारा एक स्विमिंग पूल मालिक को जान से मारने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में शामिल युवकों ने स्विमिंग पूल के मालिक को पूल में डुबो-डुबोकर मारने की कोशिश की। पीड़ित व्यक्ति स्विमिंग पूल का ही मालिक है और उसका हमलावरों में शामिल एक युवक से पूल की फीस को लेकर विवाद हुआ था।READ ALSO:-विवादित प्रश्न ने मचाया बवाल: CCSU मेरठ के पेपर में RSS को आतंकी संगठनों से जोड़ने पर हंगामा
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने स्विमिंग पूल मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी निपुण राय उर्फ अमित राय ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका शिवगंगा हेवन के नाम से एक स्विमिंग पूल है।
झांसी में दबंगो की गुंडागर्दी
— Indian Observer (@ag_Journalist) April 5, 2025
स्विमिंग पूल संचालक के साथ मारपीट
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद #CCTV #jhansi #UttarPradesh #BreakingNews #viral #LATEST pic.twitter.com/QZ1KJg5MMe
पीड़ित निपुण राय के अनुसार, शुक्रवार की शाम वह अपने स्विमिंग पूल पर बैठे थे। तभी हंसारी का रहने वाला अरमान उर्फ भूरा यादव तैरने के लिए आया। जब उससे पूल की फीस मांगी गई तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसे पूल में जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज होकर अरमान गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया।
कुछ देर बाद अरमान अपने साथियों अमन यादव उर्फ धीरज, राजगढ़ निवासी राहुल यादव और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस आया और निपुण राय को धमकाते हुए मारपीट करने लगा। देखते ही देखते हमलावरों ने निपुण राय पर लात-घूंसे और लगातार थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने कई बार निपुण राय को जान से मारने की नीयत से स्विमिंग पूल में फेंका।
पीड़ित ने बताया कि उसे तैरना आता था, जिसकी वजह से वह किसी तरह दूसरी तरफ से निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। इस दौरान जब उनके कर्मचारी उन्हें बचाने आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। जैसे ही निपुण राय ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी अरमान के खिलाफ पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
