झांसी में दबंगों की गुंडागर्दी: स्विमिंग पूल मालिक को डुबो-डुबोकर मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

 वायरल वीडियो से सनसनी, पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की तलाश में जुटी प्रेमनगर थाना पुलिस
 | 
JHANSI
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में दबंगों द्वारा एक स्विमिंग पूल मालिक को जान से मारने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में शामिल युवकों ने स्विमिंग पूल के मालिक को पूल में डुबो-डुबोकर मारने की कोशिश की। पीड़ित व्यक्ति स्विमिंग पूल का ही मालिक है और उसका हमलावरों में शामिल एक युवक से पूल की फीस को लेकर विवाद हुआ था।READ ALSO:-विवादित प्रश्न ने मचाया बवाल: CCSU मेरठ के पेपर में RSS को आतंकी संगठनों से जोड़ने पर हंगामा

 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने स्विमिंग पूल मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी निपुण राय उर्फ अमित राय ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका शिवगंगा हेवन के नाम से एक स्विमिंग पूल है।

 


पीड़ित निपुण राय के अनुसार, शुक्रवार की शाम वह अपने स्विमिंग पूल पर बैठे थे। तभी हंसारी का रहने वाला अरमान उर्फ भूरा यादव तैरने के लिए आया। जब उससे पूल की फीस मांगी गई तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसे पूल में जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज होकर अरमान गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया।

 

कुछ देर बाद अरमान अपने साथियों अमन यादव उर्फ धीरज, राजगढ़ निवासी राहुल यादव और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस आया और निपुण राय को धमकाते हुए मारपीट करने लगा। देखते ही देखते हमलावरों ने निपुण राय पर लात-घूंसे और लगातार थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने कई बार निपुण राय को जान से मारने की नीयत से स्विमिंग पूल में फेंका।

 OMEGA

पीड़ित ने बताया कि उसे तैरना आता था, जिसकी वजह से वह किसी तरह दूसरी तरफ से निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। इस दौरान जब उनके कर्मचारी उन्हें बचाने आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। जैसे ही निपुण राय ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

 SONU

प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी अरमान के खिलाफ पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।