PNB के सर्वर में सेंधमारी, 18 करोड़ ग्राहकों की पर्सनल और लेनदेन की जानकारी 7 माह तक लीक हुई

CyberX9 संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमांशु पाठक ने बताया कि ‘‘PNB तब जागा और उसने इस ‘सेंधमारी’ को ठीक किया जब साइबरएक्स 9 ने इसका पता लगाया और सीईआरटी-इन (CERT-In) और एनसीआईआईपीसी (NCIIPC) के माध्यम से बैंक को सूचित किया।’
 | 
PNB
साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरएक्स9 (Cyber Security Company CyberX9) ने दावा किया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सर्वर में कथित तौर पर सेंधमारी की गई है। इसमें करीब 18 करोड़ ग्राहकों की 7 माह तक की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी ‘उजागर’ होती रही।

 

साइबरएक्स9 (CyberX9) ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र बैंक में सुरक्षा खामी से यह साइबर हमला प्रशासनिक नियंत्रण के साथ उसकी संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग प्रणाली तक हुआ है। वहीं,  पीएनबी ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि की है। परंतु, सर्वर में सेंध से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के ‘खुलासे’ से साफ इंकार कर दिया है। Read also : Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका! 25 प्रतिशत तक बढ़ाए रिचार्ज प्लान, जाने अब 79 वाला बेस प्लान कितने का हुआ

 

 PNB ने कहा ग्राहकों के ब्योरे/एप्लिकेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा

Punjab National Bank ने कहा, ‘‘इसके कारण ग्राहकों के ब्योरे/एप्लिकेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा और सर्वर को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।’’  वहीं साइबरएक्स9 के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमांशु पाठक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पंजाब नेशनल बैंक पिछले सात महीनों से अपने 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों के कोष, व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता करता रहा।’’  read also : E-Amrit पोर्टल लॉन्च, मिलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सारी जानकारी, Details Inside

PNB

साइबरएक्स 9 के खुलासे के बाद सेंधमारी को ठीक किया

इस मामले में साइबरएक्स 9 (CyberX9) संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हिमांशु पाठक ने बताया कि ‘‘पीएनबी तब जागा और उसने इस ‘सेंधमारी’ को ठीक किया जब साइबरएक्स 9 ने इसका पता लगाया और सीईआरटी-इन (CERT-In) और एनसीआईआईपीसी (NCIIPC) के माध्यम से बैंक को सूचित किया।’’ उन्होंने कहा कि साइबरएक्स9 (CyberX9) की शोध टीम ने पीएनबी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा चूक का पता लगाया।

 

उन्होंने बताया कि सर्वर की सेंधमारी के चलते आंतरिक सर्वर तक प्रभावित हो रहा। वहीं,  पीएनबी (PNB) से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जिस सर्वर में सेंध की बात सामने आई है उसमें कोई संवेदनशील या महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी।  Read also : Ola Electric Scooter ग्राहकों के पसंदीदा कलर में मिलेंगे, Ola S1Pro को कस्टमाइज करेगी कंपनी

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।