MI-17v5 Helicopter Crash : 16 किमी. की रह गई थी दूरी,10 मिनट बाद ही लैंड करने वाला था CDS Bipin Rawat का हेलीकॉप्टर, आर्म्ड फोर्सेज कॉलेज वेलिंग्टन में था लेक्चर

MI-17v5 Helicopter Crash : में सीडीएस विपिन रावत के घर लगातार सैन्य अधिकारियों से लेकर सरकार के नेताओं का आना जारी है। बताया जा रहा है कि घर में रावत की दो बेटियां हैं।
 | 
cds rawat
MI-17v5 Helicopter Crash : देश के लिए आज यह सबसे दुखद खबर है। तमिलनाडु में क्रैश हुए MI-17v5 Helicopter में सवार कुल 14 की मौत हो चुकी है उसमें सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी डीडीडब्लयूए की अध्यक्ष मधुलिका रावत (DDWA President Madhulika Rawat) भी शामिल हैं। इसके अलावा ब्रिगेडियर, लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी भी हैं। सीडीएस रावत की हालत नाजुक है। 

mi 17v5

10 मिनट बाद लैंड करने वाला था हैलीकॉप्टर

खबरों के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत को तमिलनाडु के वेलिंग्टन में स्थित आर्म्ड फोर्सेज कॉलेज (Armed Forces College located in Wellington, Tamil Nadu) में लेक्चर देखना था। बताया जा रहा है कि सुलूर ऐसरबेस (sulur acerbase) से 11:47 से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार MI-17v5 Helicopter जिसमें सभी लोग सवार थे। उसे करीब 12:35 पर वेलिंग्टन में लैंड होना था। परंतु अपने मंजिल से 16 किमी. पहले ही 12:20 मिनटपर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उड़ान के समय विजेबिल्टी 2 किमी. की थी। 

arms college tamilnadu

फ्यूल काफी था 2 घंटे तक भीषण आग लगती रही

जानकारों का कहना है कि MI-17v5 Helicopter में ईंधन काफी मात्रा में भरा हुआ था। जब वह नीलगिरि पहाड़ियों में गिरा तो उसमें भीषण आग लगनी शुरू हो गई। तेज धमाके और आग की आवाज से आसपास के गांव, पुलिस, सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है ईंधन ज्यादा होने के चलते करीब 2 घंटे तक हेलीकॉप्टर में भीषण आग लगती रही। हेलीकॉप्टर के पास जाना संभव नहीं रहा।

 

Arms forces college Welengton

हेलीकॉप्टर से बरामद हुए 11 शव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब हेलीकॉप्टर गिरा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कंबल, रजाई व अन्य कपड़े मंगाए गए। जिसके बाद हादसे में घायल लोगों को उनमें लपेटकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर से शवों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से 11 शव बरामद किए गए हैं। वह बुरी तरह जल गए हैं जिसके चलते पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। डीएनए टेस्ट के बाद पहचान हो सकेगी।

 

यह भी पढ़ें - 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।