तमिलनाडु के कन्नूर में हुआ हादसा

तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार को सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

CDS बिपिन रावत भी सवार थे

हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे।

4 अफसरों की मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में सेना के 4 अफसरों की मौत हो गई। अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं।

CDS की पत्नी भी सवार थी

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलीकॉप्टर में सवार थीं।

मधुलिका रावत की हुई मौत!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बिपिन रावत बुरी तरह झुलसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक CDS बिपिन रावत भी मिल चुके हैं, लेकिन वे बुरी तरह से झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक बयान नहीं आया

जनरल बिपिन रावत की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

हेलीकॉप्टर में लगी आग

हादसे के जो विजुअल सामने आए हैं, उसमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें आग लगी हुई है।

सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था

हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। इस पर 14 वरिष्ठ अधिकारी सवार थे।

कुछ शव पहाड़ी के नीचे पड़े हैं

2 शव बरामद किए गए हैं, जो कि 80% जल गए थे। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे दिखाई दे रहे हैं।

12:20 बजे हुआ हादसा

हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था।

एक महीने में दूसरा MI-17 क्रैश

एक महीने के अंदर देश में दूसरा MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। पिछला चॉपर 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ था। उस घटना में चॉपर में सवार सभी 12 लोग मारे गए थे।

1 जनवरी 2020 को CDS बने रावत

रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।

पहले भी क्रैश हुआ रावत का हेलीकॉप्टर

3 फरवरी 2015 को जनरल बिपिन रावत का चीता हेलिकॉप्टर नगालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे।