CDS हेलीकॉप्टर हादसे पर बड़ा अपडेट: 11 शव बरामद, IAF ने दिए जांच के आदेश

CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crash : इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे।

 | 
Bipin Rawat Helicopter Crash Live Updates
CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crash : तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के कुन्नूर के जंगलों में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash)  हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक मौके से 14 शव बरामद किए जा चुके हैं, जो बुरी तरह से जल चुके हैं। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक CDS जनरल की पत्नी की इस हादसे में मौत हो गई है।

 

dr vinit new

दोपहर 12:20 बजे हुआ हादसा

Army Chopper Crash In Tamil nadu : बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हादसा बुधवार दोपहर 12:20 बजे उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस बारे में गुरुवार को आधिकारिक बयान देंगे। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को इस बारे में जानकारी दे दी है। Read Also: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद, CDS और उनकी पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

 

सुरक्षित हैं विपिन रावत (Army Chopper Crash In Tamilnadu)

हादसे के करीब एक घंटे बाद जानकारी सामने आई है कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई है। हालांकि सेना ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

 

IAF हेलिकॉप्टर ने दिया जांच का आदेश

भारतीय वायु सेना ने बुधवार को तमिलनाडु में हुई IAF हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारणों के बारे में पूछताछ करने का आदेश जारी किया है। भारतीय वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

 

कल रक्षा मंत्री आधिकारिक बयान जारी करेंगे

उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जैसे ही हादसे की खबर मिली वे कैबिनेट बैठक छोड़कर सबसे पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत के घर पहुंचे। वहीं हादसे के बाद सीडीएस के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजनाथ सिंह कुछ ही देर में इस बारे में आधिकारिक बयान जारी करेंगे। फिलहाल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर वायु सेना अध्यक्ष विवेक राम चौधरी को कुन्नूर भेजा है। 

 

ये लोग सवार थे हेलीकॉप्टर में

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में क्रू सदस्यों सहित कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एसएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे। अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।