Omicron: ओमिक्रॉन से 24 घंटे में 13 मौत, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा- जरूरत हो तो कर्फ्यू लगाएं, ओमिक्रॉन के ये हैं लक्षण, देखें

Omicron:  ओमिक्रॉन जिस गति से देश में फैल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह डेल्टा वेरियंट से तीन गुना तेजी से फैल रहा है।
 | 
omicron
Omicron death : कोरोना का ओमिक्रॉन वैरियंट (Omicron variant) से अब मौत होना शुरू हो गई हैं। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह कई देशों में हावी हो चुका है। यूरोप में तूफान आने वाला है। जिसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है  जो दोनों वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है।

 

पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में ओमिक्रॉन के 13 लोगों की मौत हो चुकी है। समृद्ध कहे जाने वाले इजरायल (First death in Israel from Omicron variant) में भी ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। वहीं, भारत में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 220 पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को महाराष्ट्र (Omicron case in maharastra) में 12 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। also read : Petrol- Diesel & Gold price Today : दिल्ली सहित मेरठ में ये हैं आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, सोना-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, देखें

omicron

जम्मू-कश्मीर तक पहुंचा ओमिक्रॉन

भारत के 14 राज्यों तक ओमिक्रॉन पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रॉन के 3 मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 11 नए मामले सामने आए। कुल मिलाकर 220 संक्रमितों की संख्या हो गई है। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital Delhi) में ओमिक्रॉन के 34 मामले पाए गए, 17 लोग ठीक होकर चले गए हैं। बिगड़ते हालात देख केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों को चिट्‌ठी जारी कर सर्तक रहने की बात कही है। हॉस्पिटल, ऑक्सीजन सहित जरूरी दवाओं की आपूर्ति के लिए भी केंद्र ने राज्यों को कहा है। 

omicron

जरूरी हो तो कर्फ्यू लगाएं : स्वास्थ्य सचिव

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी है।  also read : सरकार की कार्रवाई : देश विरोधी खबर चलाने वाले 20 YouTube channel और 2 न्‍यूज वेबसाइट किए बैन, पढ़ें क्या हैं सोशल मीडिया से जुड़े नियम

 

यूरोप में एक और ‘तूफान’ आने वाला है : WHO

WHO ने सरकारों को ओमिक्रॉन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा। डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं।'' क्लूज ने कहा, ''कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी। ''

corona omicron

ब्रिटेन की सबसे ज्यादा हालत खराब

जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन (Omicron ) से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा ब्रिटेन में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 12 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। वहीं, एक मौत इजरायल के सोरोका अस्पताल में हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन से अमेरिका में भी एक मौत हुई है, परंतु उसका स्पष्ट नहीं पता चला है। also read : देसी इलेक्ट्रिक बाइक Tork T6X, जो देगी Revolt RV400 को कड़ी टक्कर, लुक है बेहद दमदार, फीचर्स देखें

 

युवाओं को ज्यादा चपेट में ले रहा

विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्राॅन युवाओं को सबसे ज्यादा चपेट में ले रहा है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन के कुछ विशेष लक्षण भी हैं। अगर आपको या आपके किसी परिचित में यह लक्षण दिखाई देते हैं या फिर वह महसूस करता है तो सतर्क होने की जरूरी है।  also read : Bajaj की यह शानदार बाइक, सिर्फ 7 हजार रुपये में मिल रही, ABS से है लैस और देती है 84 Kmpl का माइलेज

omicron test

ये हैं लक्षण 

डॉक्टर्स के मुताबिक 89 फीसदी केसों में खांसी, रात में पसीना आना, गले में दर्द या खराश (स्क्रेची थ्रोट) और बुखार के लक्षण दूसरे वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं।। अमेरिका में जांच किए गए पहले 43 मामलों के सीडीसी विश्लेषण के मुताबिक, ओमिक्रोन के सबसे आम लक्षण खांसी, थकान और नाक बहना है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।