Petrol- Diesel & Gold price Today : दिल्ली सहित मेरठ में ये हैं आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, सोना-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, देखें

Petrol-Diesel price Today : बुधवार के रेट भी कंपनियों ने तय कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल के रेट आप टेक्स मैसेज पर भी जान सकते हैं।
 | 
petrol and gold price
Petrol- Diesel and gold-silver price Today : तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के रेट सुबह के समय घोषित करती हैं। बुधवार के रेट भी कंपनियों ने तय कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) के रेट में कल के मुकाबले कोई अंतर नहीं देखा गया है।

 

जानकारी के अनसुार राजधानी दिल्ली में इस समय पेट्रोल (Petrol) - 95.41 प्रति ली. और डीजल(Diesel) 86.67 रुपये चल रहा है। देखा जा सकता है कि कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेटों में स्थिरता बनी हुई है। जिससे आम लोगों के लिए थोड़ी राहत है। also read : सरकार की कार्रवाई : देश विरोधी खबर चलाने वाले 20 YouTube channel और 2 न्‍यूज वेबसाइट किए बैन, पढ़ें क्या हैं सोशल मीडिया से जुड़े नियम

petrol

मेरठ में ये हैं रेट (Petrol-diesel price in Meerut 22 december)

यूपी के अनेक शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel rate) के दामों में अंतर देखने को मिल सकता है। बात करें मेरठ जिले (petrol price today in Meerut) की तो यहां बुधवार को पेट्रोल- 95.17 और डीजल 86.68 रुपये है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 95.27 और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा सीएनजी, एलपीजी के दाम अभी स्थितर हैं। petrol

ये हैं प्रमुख शहरों के आज के रेट

  • New Delhi ₹ 95.41 
  • Kolkata ₹ 104.67
  • Mumbai ₹ 109.98
  • Chennai ₹ 101.40 
  • Gurgaon ₹ 95.42
  • Noida ₹ 95.73
  • Bangalore ₹ 100.58 
  • Bhubaneswar ₹ 101.70
  • Chandigarh ₹ 94.23
  • Hyderabad ₹ 108.20
  • Jaipur ₹ 107.15 
  • Lucknow ₹ 95.27
  • Patna ₹ 105.90 

dr vinit

सोना- चांदी के रेट (Gold-silver Price today)

शादियों को सीजन फिलहाल बंद है। तो सोना-चांदी के रेटों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार के मुकाबले सोने (gold) पर 230 रुपये तो चांदी (silver) 500 रुपये टूटी है। बुधवार को सोना-चांदी के रेट बुलियन मार्केट द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

 

सोना (Gold price) - 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत ₹47,410 है। जबकि मंगलवार में इसकी कीमत ₹47,640 थी। कुल मिलाकर आज 230 रुपये सोना सस्ता हुआ है। वहीं, 24 कैरेट सोने का दाम आज  ₹48,410 है, वहीं, मंगलवार में रेट ₹48,640 रुपये थे कुल मिलाकर यहां भी 230 रुपये सोने के दाम गिरे।

gold

चांदी (silver) -  चांदी के रेटों में काफी टूट देखी गई है। बुधवार को 1 किग्रा. चांदी का रेट 61,400 रहा। वहीं, मंगलवार को इसकी कीमत 61,900 थी। कल के मुकाबले आज चांदी (today silver price 22 december) के रेट में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।