Bajaj की यह शानदार बाइक, सिर्फ 7 हजार रुपये में मिल रही, ABS से है लैस और देती है 84 Kmpl का माइलेज

 Bajaj कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में होती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65,930 रुपये है
 | 
platena 110
भारत में बाइक का बाजार बहुत बड़ा है। यहां सस्ती और किफायती बाइकों से लेकर महंगी बाइक उपलब्ध हैं। कंपनियां हर तिमाही बाइक का नया मॉडल, या कुछ नय चेंज के साथ बाइक को पेश करती रहती हैं। ऐसे में कंपनियां ज्यादा फीचर्स के साथ सस्ते रेट में बाइक दे रहीं हैं। जो कि एक आम जिंदगी के लिए बहुत बहतर है। आज हम आपको ऐसी ही बाइकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

 

सस्ते प्राइज में बाजारों में डिमांड में रहने वाली बाइक बजाज की प्लेटिनम 110 (Bajaj Platina 110) है, जिसकी गिनती कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में होती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65,930 रुपये है, लेकिन इस प्लान की मदद से आप इस बाइक को सिर्फ 7,657 रुपये में घर ला सकते हैं। also read : Poimo E-Scooter : हवा भरके चलाया जाता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोल्ड करके बैग में रखकर घूम सकते हैं, देखें

platena 110

 2459 रुपये प्रति माह की EMI

जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक पर बैंक (Bike loan) से 68,912 रुपये का लोन करा देती है। जिसके बाद इस बाइक को खरीदने के लिए केवल 7,657 रुपये के डाउन पेमेंट की आवश्यकता है। इस योजना के तहत बैंक आपको यह लोन 36 महीने के लिए देगा और आपको 2459 रुपये प्रति माह की EMI देनी होगी।  also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

 

9.7 प्रतिशत सालाना ब्याज

बैंक लोन पर आपको 9.7% सालाना ब्याज चुकाना होगा। कुल मिलाकर अगर आप बाइक लेना चाहते हैं तो केवल 8 हजार रुपये से कम  में भी यह बाइक आपको मिल जाएगी। जिससे आप फिर आसानी से सैर कर सकेंगे।

platena 110

ये हैं बाइक के फीचर्स 

जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी की इस बाइक का माइलेज भी दमदार है। बजाज प्लेटिनम 110 इस सेगमेंट की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) या एबीएस दिया गया है, जबकि कंपनी ने इसे केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। बजाज ऑटो ने इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड (Air cooled) तकनीक के साथ आता है। इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम पीक टॉर्क द्वारा संचालित है, जबकि कंपनी 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

platena 110

मिलेंगे डिस्कब्रेक, ड्रम ब्रेक

कंपनी ने बाइक में आगे के पहिये में डिस्क ब्रेक जबकि पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिए हैं।  कंपनी ने इस बाइक को सिंगल-चैनल ABS के साथ पेश किया है। माइलेज के मामले में इस मोटरसाइकिल की मजबूत बिक्री कीमत सबसे बड़ी वजह है। बजाज ऑटो का दावा है कि प्लेटिनम 110 एक लीटर पेट्रोल पर 84 किमी चल सकती है, जो एआरएआई द्वारा प्रमाणित माइलेज का आंकड़ा है। also read : Safest Cars in 2021: ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कार, इन्हें मिली है 5 स्टार रेटिंग, पूरी डिटेल देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।