SHIB INU: 24 घंटे में इस Coin की कीमतों में हुआ 45% ज्यादा का इजाफा, यह है वजह

दरअसल, Crypto World बहुत ही अस्थिर और अप्रत्याशित है। इसी वजह से कोई भी Crypto Currency बिना किसी वजह से ऊंचाइयों को छू जाती है

 | 
Coin
Crypto Currency बाजार में शिबा इनु कॉइन (SHIB) ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। SHIB ने पिछले करीब 24 घंटे में 45 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है।

 

मंगलवार तक SHIB टोकन की कीमत 0.00001264 डॉलर थी, वहीं इसका मार्केट कैप 4,987,163,972 डॉलर था, जो सोमवार के मुकाबले लगभग 49% तक बढ़ गया है। वहीं, दूसरी तरफ सभी प्रमुख CryptoCurrency की कीमतें सोमवार को नीचे जाती रहीं जबकि कुछ दूसरे कॉइन की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ। SHIB टोकन को DogeCoin की नकल पर बनाया गया है। रेडिट और ट्विटर पर भी इसका खूब प्रचार किया जाता है। Read Also :12 लाख लगाकर शुरू करें यह कारोबार, करोड़ों का होगा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद

 

SHIB में क्यों आ रहा है उछाल?

दरअसल, Crypto World बहुत ही अस्थिर और अप्रत्याशित है। इसी वजह से कोई भी Crypto Currency बिना किसी वजह से ऊंचाइयों को छू जाती है, जबकि कई बार बिना वजह ये अपने निम्न स्तर पर आ जाती हैं। हालांकि, इस बार SHIB की कीमतों में वृद्धि टेस्ला के सीईओ और डॉजकॉइन में निवेशक एलन मस्क के ट्वीट की वजह से हुई है।

 

दरअसल मस्क ने अपने नए पेट डॉग 'फ्लोकी' की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की थी। फ्लोकी का चेहरा SHIB टोकन के लोगो से मिलता जुलता है, जिसके बाद अचानक से SHIB टोकन की कीमत आसमान छू गई थी। इसके बाद सोमवार को मस्क ने 'फ्लोकी फ्रंकपप्पी' कैप्शन के साथ कुत्ते की एक और तस्वीर ट्वीट की जिससे SHIB की कीमतों में और उछाल आया।

 

Doge Coin की लोकप्रियता में जब से कमी आने लगी है, तब से एलन मस्क समेत कई यूजर्स SHIB INU कॉइन को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी टोकन की कीमत में बिना किसी बड़े कारण के यदि वृद्धि होती है तो ऐसे समय पर निवेश करना ठीक नहीं है। वहीं कई बड़े निवेशकों ने SHIB कॉइन के मूल्य में वृद्धि की भविष्यवाणी की है, लेकिन एक वर्ष में इसमें केवल $0.00018 तक की उछाल की संभावना जताई गई है। इसके आलावा कोई भी प्रमुख क्रिप्टो प्लेटफॉर्म या क्रिप्टोकरेंसी विशेषज्ञ या ये सुझाव नहीं देते हैं कि SHIB कॉइन अगले तीन से चार वर्षों में 1 डॉलर तक पहुंच जाएगा

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।