बिजनौर: धामपुर में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित, विधायक अशोक राणा ने गिनाईं 11 वर्षों की उपलब्धियां
जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, जनसंघ से भाजपा तक के संघर्षों और गौरवशाली यात्रा पर हुई विस्तृत चर्चा।
Apr 9, 2025, 23:51 IST
|

प्रमोद अग्रवाल तहसील संवाददाता, खबरीलाल मीडिया धामपुर (बिजनौर), 9 अप्रैल 2025 (रात्रि): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सक्रिय सदस्यों को संगठनात्मक रूप से और मजबूत करने तथा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को धामपुर क्षेत्र का 'सक्रिय सदस्यता सम्मेलन' आयोजित किया। यह सम्मेलन धामपुर स्थित शुभम मंडप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।READ ALSO:-NAS इंटर कॉलेज में मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित
सम्मेलन की अध्यक्षता एवं गणमान्य उपस्थिति
सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश सैनी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक कुमार राणा रहे। मंच पर अन्य गणमान्य अतिथियों में पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ. इंद्रदेव सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री राजू गुप्ता, अल्हेपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीना सिंघल, श्रीमती हेमलता चौहान, डॉ. रश्मि रावल आदि उपस्थित रहे।
संचालन एवं वैचारिक सत्र
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुभाष चौहान तथा भाजपा धामपुर नगर मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और वक्ताओं ने भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान स्वरूप तक के संघर्षपूर्ण सफर का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे पार्टी ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए आज यह सफलता हासिल की है।
मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक कुमार राणा तथा अन्य वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार के पिछले 11 वर्षों (संभवतः 2014 से) की उल्लेखनीय और गौरवशाली उपलब्धियों पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से इन उपलब्धियों को आम जनता तक ले जाने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता
सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के सक्रिय सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। श्री नागेश्वर दयाल, श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री नीरज राणा, श्री विजयपाल सिंह, श्री भूपेंद्र सिसोदिया, श्री उदित जैन, श्री राकेश चौधरी, श्री भूपेंद्र सैनी, श्री गौरव पोसवाल, श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती अनामिका जैन समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की और इसे सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
सम्मेलन का समापन पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ।
