अमरोहा में अजब प्रेम कहानी: 2 निकाह-3 बच्चों के बाद 17 साल के छात्र पर आया 26 साल की शबनम का दिल, धर्म बदलकर बनी शिवानी

12वीं के छात्र शिवा से मंदिर में रचाई शादी, पंचायत के बाद माने परिजन, बोली शिवानी- 'हम खुश हैं, कोई दखल न दे'।
 | 
AMROHA
अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 9 अप्रैल: उत्तर प्रदेश एक बार फिर एक अनोखी प्रेम कहानी और शादी को लेकर चर्चा में है। अमरोहा जिले के सैद नगली थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला, शबनम, ने अपने से 9 साल छोटे, 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र शिवा के प्रेम में पड़कर न सिर्फ अपने तीन बच्चों को छोड़ दिया, बल्कि अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गई और मंदिर में शादी रचा ली। शबनम अब शिवानी बन चुकी है।READ ALSO:-योगी सरकार का 'मिशन सहकारिता 2025': UP के नगरीय सहकारी बैंकों के लिए 70% NPA वसूली समेत कई कड़े लक्ष्य निर्धारित

 

दो निकाह और तीन बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, शबनम की यह तीसरी शादी है। उसकी पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी, जो किन्हीं कारणों से टूट गई। इसके बाद करीब 8 साल पहले उसका दूसरा निकाह अमरोहा के ही सैद नगरी निवासी व्यक्ति से हुआ, जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि लगभग एक साल पहले शबनम के दूसरे पति का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर बिस्तर पर आ गया। इसी बीच शबनम ने अपने दूसरे पति से तलाक ले लिया।

 AM

17 साल के शिवा से इश्क और धर्म परिवर्तन
दूसरे पति से अलग होने के बाद शबनम की मुलाकात 17 वर्षीय छात्र शिवा से हुई। पिछले करीब 7 महीनों से दोनों संपर्क में थे और इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। शिवा के प्यार में शबनम इस कदर डूब गई कि उसने न केवल अपने तीन बच्चों को छोड़ने का फैसला किया, बल्कि शिवा से शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लिया। उसने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम शबनम से बदलकर शिवानी रख लिया।

 

पंचायत के बाद मंदिर में शादी
जब शिवानी (पूर्व में शबनम) और शिवा ने अपने रिश्ते और शादी के फैसले के बारे में अपने परिजनों को बताया, तो शुरुआत में विरोध हुआ। मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया कि शबनम (शिवानी) जिसके साथ रहना चाहती है, रह सकती है। पंचायत के इस फैसले के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए मान गए। इसके बाद शिवानी और शिवा ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

 

'हम खुश हैं, कोई दखल न दे'
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपना बयान भी जारी किया। शिवानी ने कहा, "मैं शिवा से शादी करके बहुत खुश हूं। वह मुझसे बहुत प्यार करता है। हमने अपनी मर्जी से एक-दूसरे को अपनाया है। हम दोनों इस शादी से खुश हैं। बस अब मैं इतना चाहती हूं कि हमारी जिंदगी में कोई दखल न दे।"

 OMEGA

वहीं, 17 वर्षीय शिवा ने कहा, "मैं शिवानी से पिछले 7 महीने से संपर्क में हूं और हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। अब हमने शादी कर ली है और यह हमारा अपना फैसला है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पंचायत के फैसले के बाद हमारे परिजन मान गए और हमने मंदिर में शादी कर ली।"

 

यह अनोखी शादी और प्रेम कहानी, जिसमें उम्र का बड़ा फासला, धर्म परिवर्तन और पारिवारिक पृष्ठभूमि शामिल है, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।