टिकट बुक कराते समय जरूर लें Travel Insurance, रेलवे सिर्फ 49 पैसे में देता है लाखों का बेनिफिट्स

यदि आपने टिकट बुक करते समय यात्रा बीमा लिया होता तो आपको यह पैसा भी साथ में मिल जाता। रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय केवल 49 पैसे में यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध है।
 | 
TRAIN ACCIDENT
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे और अन्य ट्रेनों की टक्कर में अब तक 288 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ऐसे हादसे के बाद सरकार द्वारा उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाता है, लेकिन अगर आपने टिकट बुक करते समय यात्रा बीमा लिया होता, तो आपको यह पैसा भी मिल जाता। रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय केवल 49 पैसे में यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध है।READ ALSO:-मेरठ: अब फिर शुरू हुए ऑनलाइन ट्रैफिक चालान, इन चौराहों पर भूल कर भी न करें गलती, नहीं तो पड़ेगा पछताना

 

अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बाद शुक्रवार रात को ही मुआवजे का ऐलान किया था। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे के बाद शनिवार को रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

मात्र 49 पैसे में मिल रहा है 10 लाख का बीमा
ट्रेन टिकट बुक कराने पर आपको सिर्फ 49 पैसे खर्च कर 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी ऐप से टिकट बुक करते समय आपसे इसके लिए परमिशन मांगी जाती है। इसके तहत अगर आप बीमा का विकल्प चुनते हैं तो ट्रेन से किसी दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है। वहीं आंशिक रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। वहीं अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है।

 monika

4 महीने के अंदर क्लेम कर सकते हैं
बता दें कि अगर आप यह यात्रा बीमा लेते हैं तो घायल व्यक्ति का नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी इसकी मदद से बीमा के लिए दावा कर सकता है। इसके लिए आपको रेल दुर्घटना के 4 महीने के अंदर क्लेम करना होगा। आप बीमा कंपनी के कार्यालय में जाकर बीमा के लिए दावा दायर कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके यात्रा बीमा में कोई नॉमिनी नहीं है, तो आपको कोई राशि नहीं मिलेगी।

 sonu

यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करते समय उपलब्ध है
यह सुविधा उन यात्रियों को दी जाती है जो ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। जब भी आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो फ्रंट विंडो पर ही आपको 'ट्रैवल इंश्योरेंस' का विकल्प देखने को मिलता है। यह बीमा ट्रेन दुर्घटना में होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए होता है। टिकट बुक करते समय आपको उस पर क्लिक करके कुछ डिटेल्स भरनी होंगी। उसके बाद आप इस बीमा के तहत पंजीकृत हो जाते हैं।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।