बिजनौर के नगीना में दर्दनाक सड़क हादसा: हरिद्वार से लौट रहे किच्छा बैंक मैनेजर सुशील कुमार की बाइक की टक्कर से मौत
NH-74 पर तुलाराम रेस्टोरेंट के बाहर हुआ हादसा, नाश्ते के बाद टहल रहे मैनेजर को बाइक ने रौंदा; धामपुर निवासी बाइक सवार भी गंभीर घायल।
Apr 15, 2025, 16:33 IST
|

नगीना (बिजनौर)/मेरठ, 15 अप्रैल 2025: हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे उत्तराखंड के किच्छा जिला सहकारी बैंक के मैनेजर की उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले स्थित नगीना में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।READ ALSO:-मेरठ: ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला बोल, बेगम पुल पर बैनर लगाकर जताया कड़ा विरोध
गंगा स्नान कर लौटते वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार (59 वर्ष), जो किच्छा जिला सहकारी बैंक (जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड) में मैनेजर के पद पर तैनात थे और रुद्रपुर की ओमैक्स कॉलोनी के निवासी थे, सोमवार को हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे। मंगलवार सुबह (या सोमवार देर शाम) वह अपने साथी हर्ष तिवारी (जो रुद्रपुर जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर हैं) के साथ अपनी कार से वापस रुद्रपुर लौट रहे थे।
नाश्ते के बाद टहलना पड़ा महंगा
सफर के दौरान, उन्होंने नाश्ता करने के लिए बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित तुलाराम रेस्टोरेंट पर अपनी कार रोकी। नाश्ता करने के बाद सुशील कुमार रेस्टोरेंट के बाहर हाईवे के किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान, धामपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े।
बाइक सवार भी गंभीर घायल, मैनेजर की मौत
इस घटना में मोटरसाइकिल चालक टिंकू (35 वर्ष), जो भरतपुर गांव (थाना धामपुर, जिला बिजनौर) का निवासी बताया जा रहा है, भी बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को तत्काल नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बैंक मैनेजर सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक सवार टिंकू की हालत भी गंभीर बनी हुई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल (संभवतः बिजनौर) रेफर कर दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाना पुलिस मौके पर और फिर सीएचसी पहुंची। पुलिस ने मृतक सुशील कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उनके साथ यात्रा कर रहे हर्ष तिवारी से घटना के संबंध में जानकारी ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर की आकस्मिक मृत्यु की खबर से उनके सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
