Mahindra XUV700 : नई बुकिंग की डिलीवरी मई 2022 के बाद, चिप बन रही डिलवरी में अड़चन, देखें

Mahindra XUV700 को 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
 | 
Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 की भारी डिमांड को इस प्रकार देखा जा सकता है कि जिन लोगों ने Mahindra XUV700 की अभी जल्दी में कराई है उन्हें अब कंपनी द्वारा मई 2022 तक डिलवरी का समय दिया जा रहा है। जिसको लेकर कुछ ग्राहकों नाराजगी दिखाई दे रही है। उन्होंने सोशल साइट पर कंपनी द्वारा जारी मैसेज, ईमेल को साझा किया जा रहा है। कंपनी द्वारा छह से सात माह का इंतजार करने को कहा जा रहा है।

 

3 घंटे में हुई Mahindra XUV700 की  50 हजार बुकिंग

जानकारी हो कि Mahindra XUV700 की बुकिंग शुरू होने के 3 घंटे के भीतर ही 50,000 से अधिक बुकिंग मिल गई थीं। अब तक इसकी बुकिंग 70,000 के पार हो चुकी है। हालांकि चिप की कमी के चलते इसकी डिलीवरी में देरी हो रही है, ऐसे में महिंद्रा ने बाहर की कंपनियों के साथ मिलकर डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी देने के लिए अल्गोरिथम तैयार किया है और उसके अनुसार ही ग्राहकों को इसकी जानकारी दी गई है।    यह भी पढ़ें - Mahindra ने अक्टूबर में किया शानदार बिजनेस, बुलेरो सबसे ज्यादा बिकी, Mahindra XUV700 की 2 हफ्तों में हुई 65000 बुकिंग Mahindra XUV700
कई ग्राहकों ने डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी फेसबुक ग्रुप पर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अक्टूबर में इस एसयूवी की बुकिंग की थी और मई 2022 में डिलीवरी मिलने वाली है। वहीं इसी तरह हाल ही में बुकिंग किए गए ग्राहकों को जून, जुलाई तथा सबसे अधिक लंबा समय अगस्त 2022 का मिला है। ऐसे में नए ग्राहकों को करीब 10 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। read also : Tata Nexon EV : कंपनी ने टाटा नेक्साॅन इलेक्ट्रिक कार में यह कलर ऑप्शन किया खत्म, देखें



बुकिंग में देरी को लेकर ग्राहकों में रोष

Mahindra XUV700 के ग्राहकों में है रोष लंबी वेटिंग पीरियड को ध्यान में रखते हुए कई ग्राहक अब कैंसल कराने की भी बात कह रहे हैं और इसके जगह पर इस एसयूवी के प्रतिस्पर्धी जैसे टाटा सफरी को बुक करने का विकल्प चुन रहे हैं। हालांकि सिर्फ महिंद्रा ही नहीं टाटा मोटर्स भी चिप की कमी से जूझ रही है लेकिन जगुआर लैंड रोवर की मदद से टाटा अधिक मांग वाले मॉडल की डिलीवरी जल्दी कर रही है।

Mahindra XUV700

कंपनी का दावा 14 जनवरी तक 14 हजार डीजल डिलवरी 

शुरू होनी है डीजल मॉडल की डिलीवरी पिछले महीने के अंत से एक्सयूवी700 के पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी शुरू की गई थी। कंपनी ने कहा था कि नवंबर के अंत से डीजल मॉडल की डिलीवरी शुरू की जायेगी। कंपनी ने दीवाली के समय इस एसयूवी के 700 यूनिट से अधिक डिलीवरी होने की बात कही थी, कंपनी ने कहा है कि 14 जनवरी के पहले 14,000 यूनिट की डिलीवरी की जानी है। जानकारी हो कि अक्टूबर में 3400 यूनिट वाहनों की डिलीवरी की थी और ऐसे में नवंबर व दिसंबर महीने में भी इसी गति से वाहनों की डिलीवरी करनी होगी। कंपनी औसतन 3500 यूनिट की डिलीवरी करने वाली है।

Mahindra XUV700

12.49 लाख रुपये से शुरू है Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 को 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी इस कार को कुल चार वैरिएंट में बेच रही है, जिसमें MX, AX3, AX5 और AX7 वैरिएंट शामिल है। इसके साथ ही एक्सेसरीज पैक भी उपलब्ध कराए गये हैं ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके।  Read also : Yamaha MT-10 SP : यमाहा ने दमदार इंजन वाली स्पोर्ट और टूरिंग बाइक से उठाया पर्दा, देखें कब तक आएगी।

 

ये है Mahindra XUV700 के इंजन में

Mahindra XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल यूनिट दिया गया है जो 153 बीएचपी पॉवर और 360 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 2.0-लीटर का एम स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (M Stallion Turbocharged Petrol Engine) 188 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमेंटिक गियरबॉक्स (Manual and automatic gearboxes) व ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (all wheel drive systems) के साथ लाया आता है।   Read alos : Royal Enfield की काॅन्सेप्ट बाइक आईं सामने, 650cc इंजन के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हैं, फुल डिटेल देखें

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 साइड बाॅडी एयरबैग

हाल ही में इसकी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है, इसमें Mahindra XUV700 ने 5 स्टार सेफ्टी प्राप्त किया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के जिस यूनिट का क्रैश टेस्ट किया वह एंट्री लेवल वेरिएंट थी, जिसमें दो एयरबैग(Airbags), एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज (ABS brakes and ISOFIX anchorages) मिलते हैं। टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी700 में साइड बॉडी एयरबैग , साइड हेड कर्टेन एयरबैग (side head curtain airbags), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) (electronic stability control (ESC)), और सभी सीटिंग पोजीशन में थ्री पॉइंट बेल्ट (3 point belt) जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल कर और भी बेहतर बनाया जा सकता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।