Yamaha MT-10 SP : यमाहा ने दमदार इंजन वाली स्पोर्ट और टूरिंग बाइक से उठाया पर्दा, देखें कब तक आएगी

Yamaha MT-10 SP :  इस बाइक में Spool Valve Damping Technique का उपयोग किया गया है।  यह इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन तीन सेमी-एक्टिव मोड में पेश किया गया है। जिसमें A1, A2 और A3, अनिवार्य रूप से स्पोर्ट, स्पोर्ट टूरिंग और टूरिंग शामिल हैं।
 | 
yamaha
Yamaha MT-10 SP : भारत सहित दूसरे देशों में भी बाइक का बाजार बड़े स्तर पर है। जिसके चलते कंपनियां तरह-तरह के मॉडल बाजार में पेश करती रहती हैं। अब जानकारी है कि Yamaha यूरोप ने हाल ही में Yamaha MT-10 SP बाइक के टॉप वेरियंट की घोषणा की है। इस बाइक को सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और कुछ अन्य अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एमटी-10 के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद यामाहा ने एमटी-10 एसपी (MT-10 SP) को पेश किया। एमटी-10 एसपी ओहलिन्स के नवीनतम सेमी-एक्टिव सिस्टम (semi-active system) से लैस होने वाली पहली प्रोडक्शन बाइक बन गई है। इस बाइक में "स्पूल वाल्व डंपिंग तकनीक" (Spool Valve Damping Technique) का उपयोग किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन तीन सेमी-एक्टिव मोड में पेश किया गया है। जिसमें A1, A2 और A3, अनिवार्य रूप से स्पोर्ट, स्पोर्ट टूरिंग और टूरिंग शामिल हैं।

yamaha

Yamaha MT-10 SP रेस-ब्रेड, सुपर-नेक लुक

कंपनी ने बाइक में कुछ उपकरणों को सुरक्षा देने के लिए कई चीजें जोड़ी हैं। जैसे बाइक में ऑयल कूलर की सुरक्षा में मदद करने के लिए एक नया थ्री-पीस बेली पेन भी मिलता है, जो इसे नए ग्राफिक्स और रेस-ब्रेड, सुपर-नेक लुक के साथ एक नई अपील देता है। Read alos : Royal Enfield की काॅन्सेप्ट बाइक आईं सामने, 650cc इंजन के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हैं, फुल डिटेल देखें

 

वहीं, MT-10 में पहले से ही एक नया रेडियल ब्रेक मास्टर सिलेंडर (Radial brake master cylinder) मिलता है, MT-10 SP ब्रेकिंग सिस्टम को और बढ़ाने के लिए ब्रेडेड होसेस का उपयोग करता है।  यह भी पढ़ें - Mahindra ने अक्टूबर में किया शानदार बिजनेस, बुलेरो सबसे ज्यादा बिकी, Mahindra XUV700 की 2 हफ्तों में हुई 65000 बुकिंग

yamaha

 

Yamaha MT-10 SP में है 998cc इंजन

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Yamaha MT-10 SP 998cc के दमदार इंजन से लैस है। इस इंजन को स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। इंजन 164 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के इंजन में लाइटवेट एल्युमिनियम पिस्टन (Lightweight Aluminum Piston) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बाइक की दक्षता में इजाफा हुआ है।   यह भी पढ़ें - 499 रुपये में करें Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 2 दिसंबर को हो रहा लॉन्च, Ola S1 से होगी टक्कर

ymha

कुछ समय पहले 155cc की  R15 V4 लॉन्च हुई थी

जानकारी हो कुछ ही दिन पहले  Yamaha ने इंडिया में R15 V4 लॉन्च की थी जिसकी कीमत 1,67,800 रुपये रखी गई थी। परंतु इंजन झमता के हिसाब से महंगी होने के चलते पब्लिक के रिव्यू पर कंपनी ने इसके 3 हजार रुपये रेट घटा दिए थे। जिसके बाद यह बाइक 163000 रुपये की  हो गई थी। वैसे 155 सीसी इंजन छमता होने के चलते बाइक के ज्यादा रेट लोगों को नहीं भाए लेकिन इस बाइक राइड दूसरी बाइकों से कहीं ज्यादा आनंदायक है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।