Tata Nexon EV : कंपनी ने टाटा नेक्साॅन इलेक्ट्रिक कार में यह कलर ऑप्शन किया खत्म, देखें

Tata Nexon EV : कंपनी Tata Nexon EV को कुल तीन वेरिएंट में बेच रही है। इन वेरिएंट्स में Tata Nexon XM ,Tata Nexon XZ+ और Tata Nexon XZ+ Lux शामिल हैं।

 | 
tata nexon ev
Tata Nexon EV : TATA कंपनी का वाहनों के मामले में बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है। समय-समय पर कंपनी अपने कार के मॉडल को लॉन्च करती रहती है। जानकारी हो कि कुछ समय पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि Tata Nexon EV लेकर आ रही है। इसमें ग्राहकों को चार रंगों में यह कार मिलने वाली थी। परंतु अब कंपनी ने कहा है कि अब यह सिर्फ तीन कलर ऑपशन में होगी। इसमें एक कलर को घटाया गया है।

 

इस कलर को हटाया गया

कंपनी के अनुसार उन्होंने Tata Nexon EV के कलर ऑपशन में से Moonlit Silver को हटा दिया  है। कंपनी ने इस कलर को हटाने के बाद अपनी वेबसाइट और Nexon EV के ब्रोशर से पूरी तरह हटा दिया है। कंपनी ने उसमें अब केवल तीन रंग विकल्प में दिए है। हालांकि कंपनी ने कलर ऑपशन को हटाने की कोई वजह नहीं बताई है। Read also : Yamaha MT-10 SP : यमाहा ने दमदार इंजन वाली स्पोर्ट और टूरिंग बाइक से उठाया पर्दा, देखें कब तक आएगी।

tata

टाटा द्वारा Moonlit Silver को हटाने के मामले में एक्सपर्ट्स की राय है कि आमतौर पर, वैरिएंट, रंग विकल्प या फीचर जो कम मांग में हैं, अतिरिक्त लागत बचाने के लिए कंपनियों द्वारा हटा दिए जाते हैं और शायद इसी प्रक्रिया में इस रंग विकल्प को नेक्सॉन ईवी से हटा दिया जाता है।  Read alos : Royal Enfield की काॅन्सेप्ट बाइक आईं सामने, 650cc इंजन के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हैं, फुल डिटेल देखें

 

Tata Nexon EV स्पेशल एडिशन की कीमत 15.99 लाख

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Tata Nexon EV का डार्क एडिशन भी कुछ समय पहले जारी किया गया था और यह अभी भी इस लुक में उपलब्ध है। इसमें बाहर की तरफ मिडनाइट ब्लैक और अंदर और बाहर की तरफ ब्लैक हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं। कंपनी के अनुसार Tata Nexon EV के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है।  यह भी पढ़ें - Mahindra ने अक्टूबर में किया शानदार बिजनेस, बुलेरो सबसे ज्यादा बिकी, Mahindra XUV700 की 2 हफ्तों में हुई 65000 बुकिंग

tata naxon

सबसे अधिक बिकने वाली है Tata Nexon EV

जानकारों का मानना है कि Tata Nexon, Tata Motors की इलेक्ट्रिक SUV, वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। Tata Motors फिलहाल Tata Nexon EV को 30.2kWh बैटरी पैक के साथ बेच रही है और कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 312 किमी है।    यह भी पढ़ें - 499 रुपये में करें Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 2 दिसंबर को हो रहा लॉन्च, Ola S1 से होगी टक्कर

naxon

8 घंटे में फुल चार्ज

कंपनी द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार कार को सामान्य होम चार्जर से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी Tata Nexon EV को कुल तीन वेरिएंट में बेच रही है। इन वेरिएंट्स में XM (Tata Nexon XM),  XZ+ (Tata Nexon XZ+) और XZ+ Lux (Tata Nexon XZ+ Lux) शामिल हैं।

tata naxon

ये है कार की शुरूआती कीमत

कंपनी के अनुसार Tata Nexon EV शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें डुअल पॉड हेडलैम्प्स(Dual pod headlamps), एलईडी टेल लाइट्स (LED taillights), 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स (16-inch diamond cut alloy wheels), 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-inch touchscreen infotainment system) है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।