Royal Enfield की काॅन्सेप्ट बाइक आईं सामने, 650cc इंजन के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हैं, फुल डिटेल देखें

Royal Enfield SG 650 :  कंपनी ने ब्रांड के 120 साल पूरे होने की उपलब्धी में अपनी 650cc बाइक्स, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 के 120 एनिवर्सरी एडिशन को सभी के सामने पेश किए हैं।
 | 
Royal Enfield SG 650
Royal Enfield SG 650 : रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2021 में अपनी नई कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल Royal Enfield SG 650 से पर्दा उठा दिया है। जानकारी हो कि कंपनी ने ब्रांड के 120 साल पूरे होने की उपलब्धी में अपनी 650cc बाइक्स, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 के 120 एनिवर्सरी एडिशन को सभी के सामने पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोटरसाइकिल की तस्वीरों को साझा किया। बाइक के फोटो देखकर ही उसका अलग लुक नजर आया। पहली नजर में आप रॉयल एनफील्ड बुलेट से उसे तुलना नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने इसे पूरी तरह बदलने अंदाज में पेश किया है। 

 

कंपनी ने नहीं दी है ज्यादा जानकारी 

रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग बाइक  Royal Enfield SG 650 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके स्पेसिफिकेशन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। फोटो देखकर बाइक का नए लुक का आप अंदाजा जरूर लगा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह मॉडल कंपनी के 650 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 बाइक में मिलता है।

Royal Enfield SG 650

650 सीसी क्रूजर की टेस्टिंग होती देखी गई

जानकारी हो कि 650 सीसी क्रूजर की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर होती देखी गई है। एक्सपर्ट्स की संभावना है कि इसके बाहरी लुक के अनुसार, भारतीय बाजार के साथ-साथ विश्व स्तर पर बेची जाने वाली क्लासिक 350 की तुलना में बाइक की बाहरी स्टाइल काफी समान है। यह भी पढ़ें - Mahindra ने अक्टूबर में किया शानदार बिजनेस, बुलेरो सबसे ज्यादा बिकी, Mahindra XUV700 की 2 हफ्तों में हुई 65000 बुकिंग

Royal Enfield SG 650

ये है Royal Enfield SG 650 में

कंपनी ने Royal Enfield SG 650 में डिजाइन एलिमेंट्स का प्रयोग किया गया है। बाइक के टैंक को एल्यूमीनियम के एक ठोस ब्लॉक से मशीन द्वारा बनाया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड एबीएस, बीस्पोक डिजाइन ब्रेक कैलीपर्स और डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन (upside down telescopic fork front suspension), इंटीग्रेटेड एल्युमीनियम टॉप योक(integrated aluminum top yoke)/नैसेले यूनिट और एल्युमीनियम स्विच क्यूब्स (nassel unit and aluminum switch cubes with low rise extra-wider bars) के साथ लो राइज एक्स्ट्रा-वाइडर बार्स भी हैं। बाइक में पीछे ट्विन रियर शॉक एब्जाॅर्बर(twin rear shock absorbers), लूप माउंटेड क्लासिक चेसिस (loop mounted classic chassis) और हैंड स्टिच्ड ब्लैक लेदर फ्लोटिंग सोलो सीट प्रयोग की गई है।

Royal Enfield SG 650

120 साल पूरे होने पर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 आ रही

आगामी Royal Enfield SG 650 कॉन्सेप्ट के बारे में अधिक जानकारी कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मोटरसाइकिल के EICMA डेब्यू के दौरान सामने आएगी। आपको बता दें कि कंपनी ने उत्पादन के 120 साल पूरा होने की उपलब्धि में आज अपनी 650cc की दोनों बाइक्स, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को भी पेश किया है जिसकी बिक्री आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी।  यह भी पढ़ें - 499 रुपये में करें Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 2 दिसंबर को हो रहा लॉन्च, Ola S1 से होगी टक्कर

Royal Enfield SG 650

केवल 480 यूनिट ही दुनिया भर बेचेगी 

कंपनी इन एनिवर्सरी एडिशन बाइक्स को सीमित संख्या में बनाएगी। जानकारी के अनुसार, इन लिमिटेड एडिशन बाइक्स की केवल 480 यूनिट ही दुनिया भर में बनाई और बेची जाएंगी। भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया के हर बाजार में 120 यूनिट बाइक की बिक्री की जाएगी, जिसमें 60 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और 60 इंटरसेप्टर आईएनटी 650 शामिल होंगे।  यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Baleno फेसलिस्ट मॉडल की फोटो हुईं लीक, कई बदलाव सामने आए, आप भी देखें

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।