Honda Bike Price : कंपनी ने Honda CB500X बाइक की कीमत में कर दी 1 लाख रुपये की कटौती, मन है तो तुरंत खरीद लें, बाइक की पूरी डिटेल जानें
Honda CB500X को कंपनी भी अपडेट करने वाली है। इसके अपडेट पर भी कंपनी ने खुलासा किया है।
Feb 15, 2022, 19:41 IST
|
Honda CB500X price cut : भारतीय बाजार में होंडा कंपनी की बाइक हो या स्कूटी, सभी की अलग पहचान होती है। होंडा अलग-अलग सेगमेंट में बाइक बनाती है। छोटी बाइक से लेकर रेसिंग बाइक (Honda Racing bike) कंपनी बनाती है। अब जानकारी है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी एक 500 सीसी की बाइक पर पूरे एक लाख रुपये की कटौती की है।
जानकारी के अनुसार कंपनी ने Honda CB500X की कीमतों में कटौती की है। ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब बाइक को लॉन्च किया गया था तो उस वक्त बाइक की कीमत करीब 6 लाख रुपये थी। वर्तमान में कंपनी ने इसे घटनाकर करीब 5 लाख रुपये कर दिया है। also read : Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने बजाज पल्सर 250 की कीमत बढ़ाई, देखें अब कितने में आएंगे Pulsar के ये मॉडल
ये है Honda CB500X price
कंपनी ने Honda CB500X को मार्च 2021 में लॉन्च करते समय एक्स-शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये रखी थी। अब करीब 11 महीने बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में करीब 1.08 लाख रुपये की कटौती की है। अब इसकी कीमत 5.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
बाइक अपडेट के कारण घटाई कीमत?
जानकारी के अनुसार होंडा कंपनी Honda CB500X को इस साल अपडेट कर रही है। अब ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी पुराने बाइक के स्टॉक को खत्म करना चाहती है। जिसके लिए कंपनी ने 1.08 लाख रुपये की कटौती कर रही है। also read : Electric Device for Bicycle : इस डिवाइस से साइकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल, खुद कर सकेंगे फिट, पैडल से होगी बैटरी चार्ज, पूरी डिटेल देखें
भारत में इस साल हो रही लॉन्च
हम आपको बता दें कि Honda CB500X अपडेट को कंपनी ने अभी दूसरे देशों में लॉन्च किया है। होंटा कंपनी की तैयारी 2022 में यह अपडेट बाइक लॉन्च करने की है। अब देखना है कि भारत में इस बाइक की कीमत कंपनी क्या रखती है। also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें
लोकल फैसिलिटी में असेंबल होती है बाइक
जानकारी के अनुसार Honda CB500X भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में आती है और इसे कंपनी की लोकल फैसिलिटी में असेंबल किया जाता है। मोटरसाइकिल को कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क, Honda BigWing के माध्यम से भी बेचा जाता है
Honda CB500X color option
Honda CB500X बाइक में कंपनी अभी ग्राहकों के लिए अभी ज्यादा ऑप्शन नहीं दे रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी वर्तमान में 2 कलर ऑप्शन - ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में इस बाइक की डिलीवरी कर रही है। also read : Hero Electric Scooters : ऐसा क्या खास है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो कंपनी ने बेच दीं 46 हजार से ज्यादा यूनिट, कीमत और बैटरी रेंज देखें
ये है Honda CB500X Engine Detail
कंपनी इस बाइक में 471 cc पैरेलल ट्विन सिलेंडर, 8 वाल्व लिक्विड कूल्ड इंजन दे रही है। इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 43.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। होंडा CB500X में एक असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है जो राइड को आरामदायक बनाता है।
Honda CB500X bike specification
होंडा कंपनी की सीबी500एक्स का डिजाइन अफ्रीका ट्विन से लिया गया है। इसकी फुल-एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, चौड़े हैंडलबार, एक लंबी विंडस्क्रीन, इस बाइक को स्पोर्टी लुक देते है। इस बाइक में आपको 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर टायर के साथ मल्टी-स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम व्हील मिलते हैं। बाइक में आपको ड्यूल चैनल एबीएस मिलेगा ।
आपको जानकारी हो कि भारत में होटा शाइन बाइक ने सबसे ज्यादा बिकने चाली बाइक का रिकॉर्ड कायम किया था। Honda Shine Bike ने कंपनी को अलग ही पहचान दे दी है।