Electric Device for Bicycle : इस डिवाइस से साइकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल, खुद कर सकेंगे फिट, पैडल से होगी बैटरी चार्ज, पूरी डिटेल देखें
सोशल मीडिया पर इस स्टार्टअप द्वारा तैयार की गई डिवाई को आनंद महेंद्रा (Anand Mahendra) ने खूब सराहा है।
Updated: Feb 14, 2022, 15:14 IST
|
Electric Device for Bicycle : भारत में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vechile) को अपना रहे हैं। जिसमें चाहे कार हो या फिर स्कूटर, बाइक। अब एक पंजाब के स्टार्टअप के इनोवेशन ने देसी साइकिल को भी इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने की क्षमता ला दी है। इस डिवाइस को खुद भी साइकिल में लगा सकेंगे। इस स्टार्टअप की आनंद महेंद्रा ने भी तारीफ की है।
आनंद महिद्रा ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर इस स्टार्टअप द्वारा तैयार की गई डिवाई को आनंद महेंद्रा (Anand Mahendra) ने खूब सराहा है। उन्होंने तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि दुनिया में साइकिल को मोटरसाइकल जैसा बनाने के लिए कई डिवाइस पहले से मौजूद हैं, लेकिन इस डिवाइस का छोटा सा डिजाइन और कीचड़ आदि में भी काम करने की क्षमता और फोन चार्ज करने की सुविधा इसे खास बनाता है। यह बहुत शानदार है। also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें
ध्रुप विद्युत ने तैयार की डिवाइस
जानकारी के अनुसार पंजाब के स्टार्टअप द्वारा यह डिवाइस तैयार की गई है। ध्रुव विद्युत (Dhruv Vidyut) नाम से एक स्टार्टअप के मालिक गुरसौरभ सिंह हैं। बताया जा रहा है कि यह कंपनी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पर शोध करती है। इन शोध में ही साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल (electric Bicycle device) बनाने वाले डिवाइस तैयार की गई है। also read : Hero Electric Scooters : ऐसा क्या खास है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो कंपनी ने बेच दीं 46 हजार से ज्यादा यूनिट, कीमत और बैटरी रेंज देखें
इलेक्ट्रिक मोटर की तैयार
बतौर गुरसौरभ सिंह के अनुसार इनकी कंपनी के शोध टीम द्वारा एक बहुत छोटी इलेक्ट्रिक मोटर (Electric moter) तैयार की गई है। जो छोटी होने के बावजूद बेहत पावरफुल है। इस मोटर के सहारे साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने वाली डिवाई बनाई गई है। जिसका डेमो गुरसौरभ सिंह ने ट्वीटर अकाउंट व यूट्यूब चैनल पर दिया है।।
ध्रुव विद्युत (Dhruv Vidyut) के नाम से स्टार्टअप द्वारा तैयार इस डिवाइस की खास बात यह है कि साइकिल में फिट करने के लिए इसे नट और बोल्ट और कोई कटिंग, वेल्डिंग या फिटिंग की जरूरत नहीं है।
मोबाइल भी कर सकेंगे चार्ज
जानकारी के अनुसार इस डिवाइस से आप अपना मोबाइल फोन भी चार्ज कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम (Aircraft grade aluminum) से बनी है, इसलिए बेहद हल्की है और इसमें जंग भी नहीं लगता। कंपनी का दावा है कि इसे केवल 20 मिनिट में किसी भी देसी साइकिल में फिट किया जा सकता है। इसमें एक तरफ बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए सॉकेट भी दिया गया है।
40 किमी. चलेगी फुल चार्ज में
कंपनी के अनुसार इस डिवाइस को चार्ज करने पर आप 40 किमी. दूरी तक साइकिल चला सकेंगे। वहीं, साइकिल को 25 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। वहीं, करीब 175 किग्रा. से अधिक वजन को लेजाने में सक्षम होगी। also read : 54 Chinese App Ban : भारत ने दिया चीन को झटका, 54 चीनी ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध, देखें आपके मोबाइल में तो नहीं चल रहीं ये App
पैडल घुमाकर चार्ज किया जा सकेगा
इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए केवल 20 मिनट पैडल चलाने होंगे। इसमी में ही यह 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। स्पीड को कंट्रोल करने के लिए इसमें हेंडल पर थ्रोटल लगाया है। वहीं, इसमें चालू व बंद करने के लिए बटन दिया गया है।