Hero Electric Scooters : ऐसा क्या खास है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो कंपनी ने बेच दीं 46 हजार से ज्यादा यूनिट, कीमत और बैटरी रेंज देखें

Hero Electric Vehicle ने दोपहियां वाहन बाजार पर कब्जा कर लिया है। हीरो इलेक्ट्रिक अच्छी बैटरी रेंज वाले स्कूटर्स पेश कर रहा है।
 | 
hero electric vechile
Most demandable electric scooter in India : भारत का बाजार इलेक्ट्रानिक वाहनों के मामले में तेजी से बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रानिक वाहन प्रयोग किए जा रहे हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी की बात करें तो इन सभी में टॉप पर स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric Vehicle है। अकेले हीरों इलेक्ट्रानिक वाहनों की हिस्सेदारी बाजार में 30 प्रतिशत है।

Hero Electric Vehicle

पिछले साल रिकार्ड ई-वाहन बेचे

Hero Electric Vehicle कंपनी ने पिछले साल सबसे अधिक दोपहिया वाहन बेचने का रिकार्ड कायम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक त्याेहारी सीजन में सबसे अधिक डिमांड  Hero Electric Vehicle की रही। कंपनी ने साल 2021 में कुल 46,260 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें

Hero Electric Vehicle

दिसंबर में ही बेचे 6 हजार से ज्यादा स्कूटर

इतना ही नहीं Hero Electric Vehicle द्वारा निर्मित स्कूटरों की डिमांड काफी देखने को मिलती है। जानकारी के अनुसार कंपनी 9 मॉडल बाजार में बेच रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2021 दिसंबर माह Hero Electric ने 6,058 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने बजाज पल्सर 250 की कीमत बढ़ाई, देखें अब कितने में आएंगे Pulsar के ये मॉडल

Hero Electric Vehicle

Hero Electric scooter model

कंपनी द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार Hero Electric Vehicle इस समय बाजार में 9 मॉडल बेच रही है। जिनकी स्पेसिफिकेशन अलग-अलग है। जिसमें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स, हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया, हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स,  हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश, हीरो इलेक्ट्रिक डैश आदि शामिल हैं।  also read : Tata Nano Electric Car: नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार देखकर खुश हुए रतन टाटा

Hero Electric Vehicle

ये हैं 9 मॉडल

  1. Hero Electric Photon HX
  2. Hero Electric Optima HX (dual battery)
  3. Hero Electric Optima HX (single battery)
  4. Hero Electric NYX HX (dual battery)
  5. Hero Electric  Optima LX
  6. Hero Electric  Optima LX
  7. Hero Electric Flash LX
  8. Hero Electric Atria LX 
  9. Hero Electric Dash

Hero Electric Vehicle

अच्छी बैटरी रेंज और कम कीमत के चलते डिमांड ज्यादा

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि Hero Electric Vehicle ने दोपहियां वाहन बाजार पर कब्जा कर लिया है। हीरो इलेक्ट्रिक अच्छी बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश कर रहा है। जानकारी हो कि हीरो इलेक्ट्रिक ने महिंद्रा के साथ मिलकर साझेदारी में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा लॉन्च किया। जो अपने आप में बहुत शानदार है।   also read : Electric Device for Bicycle : इस डिवाइस से साइकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल, खुद कर सकेंगे फिट, पैडल से होगी बैटरी चार्ज, पूरी डिटेल देखें

Hero Electric Vehicle

Hero Electric Optima लोगों की पहली पसंद

जानकारी के अनुसार Hero Electric Vehicle के सबसे कम मॉडल की कीमत 50 हजार रुपये से भी कम हैं। Hero Electric Optima की कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये है। यह वेरिएंट 4 कलर्स : ब्लू,ग्रे,रेड,व्हाइट में मिल सकेगा। Hero Electric Atria की कीमत 66,640 रुपये, Hero Electric Photon स्कूटर की कीमत 74,240 रुपये, Hero Electric NYX की कीमत 67,440 रुपये से लेकर 67,540 रुपये तक है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक चला सकेंगे।

Hero Electric Vehicle

Hero Electric Flash की कीमत 50 हजार से भी कम 

कंपनी ने Hero Electric Flash की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 59,640 रुपये तक है और इसे एक बार चार्ज कर 85 km तक चला सकेंगे। Hero Electric Dash इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक और इसकी रेंज 60 km प्रति चार्ज है। कंपनी ने सभी तरह के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रेट तय किए हैं।
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।