Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने बजाज पल्सर 250 की कीमत बढ़ाई, देखें अब कितने में आएंगे Pulsar के ये मॉडल

Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने करीब 4 माह पहले ही पल्सर 250 के ये दोनों मॉडल लॉन्च किए थे। 
 | 
bajaj pulser 250
Bajaj Pulsar 250 Price hike : बजाज पल्सर बाइक का नाम आते ही हैवी पिकअप और रफ्तार मन में आने लगती है। जानकारी हो कि कंपनी ने पल्सर 250 के दो मॉडल करीब 4 माह पूर्व लॉन्च किए थे। जिसमें दो मॉडल की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये का अंतर था। अब खबर है कि कंपनी ने बाइक की कीमत बढ़ा दिए हैं।

 

 जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो  ने  बजाज पल्सर एन250 (Bajaj Pulsar N250) और बजाज पल्सर एफ250 (Bajaj Pulsar F250) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये दोनों बाइक अपने स्पेसीफिकेशन, लुक के अनुसार अलग हैं। also read : Electric Device for Bicycle : इस डिवाइस से साइकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल, खुद कर सकेंगे फिट, पैडल से होगी बैटरी चार्ज, पूरी डिटेल देखें

Bajaj Pulsar N250

इतनी बढ़ाई कंपनी ने Pulsar 250 की कीमत

Bajaj Pulsar N250 : जानकारी के अनुसार अक्टूबर में लॉचिंग के समय बजाज पल्सर एन250 (Bajaj Pulsar N250) की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये थी। जिसमें अब कंपनी ने 1,117 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस बाइक की कीमत 1,39,117 रुपये हो गई है।  also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें
Bajaj Pulsar F250

 

Bajaj Pulsar F250 :  बजाज ऑटो की दूसरी फ्लैगशिप बाइक  जाज पल्सर एफ250 (Bajaj Pulsar F250) है। अक्टूबर में लॉचिंग के समय इस बाइक की एक्स-शोरूम की कीमत 1.40 लाख रुपये थी। वहीं, कपंनी ने इसके रेटों में 915 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस बाइक की कीमत 1,40,915 रुपये हो गई है।  
Bajaj Pulsar250

 

ये हैं बाइक के स्पेसीफिकेशन

जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर 250 में  249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। जो 8,750 rpm पर 24.1 Bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन के साथ आता है। पल्सर एफ250 में सेमी फेयरिंग डिजाइन के साथ एक लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, स्प्लिट-स्टाइल टेललाइट और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है।
Bajaj Pulsar 250

 

Bajaj Pulsar 250 में कलर ऑप्शन मिलेंगे

इस बाइक में डुअल-टोन इंजन काउल का भी उपयोग किया गया है जो मोटरसाइकिल की स्पोर्टी स्टाइल को बढ़ाता है। पल्सर 250 में रंग विकल्प अभी के लिए सीमित हैं और वर्तमान में केवल ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी बताया था कि इस बाइक को और रंगों में उतारा जा सकता है।   also read : Hero Electric Scooters : ऐसा क्या खास है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो कंपनी ने बेच दीं 46 हजार से ज्यादा यूनिट, कीमत और बैटरी रेंज देखें
Bajaj Pulsar 250

 

पल्सर 250 में सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट

जानकारी के अनुसार नई पल्सर बाइक्स में सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट (single pod led headlight) लगाया गया है। बाइक में पीछे की तरफ स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेललाइट लगाया गया है जिसे पूरी तरह नया डिजाइन दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल यूनिट है। यह कंसोल स्पीड और डिस्टेंस के अलावा गियर पोजीशन, ईंधन की बचत और उपलब्ध रेंज के बारे में भी जानकारी देता है।
Bajaj Pulsar 250

 

बाइक में आगे 300mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक

नई पल्सर 250 ट्यूबलर चेसिस पर तैयार की गई है। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन सेटअप में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और Nitrox के साथ रियर मोनो-शॉक शामिल है। ब्रेकिंग की बात करें तो, आगे 300mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar 250

 

इससे पहले हीरो, टीवीएस भी बढ़ा चुकी हैं दाम

कीमतों में वृद्धि के साथ बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस जैसे अन्य मोटरसाइकिल निर्माताओं की सूची में शामिल हो गई है, जिन्होंने बढ़ी हुई इनपुट लागत को ऑफसेट करने के लिए देश में अपने कुछ वाहनों को महंगा कर दिया है। कीमतों में बढ़ोतरी काफी मामूली है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।