Maruti Baleno Facelift : मारूति बलेनो 2022 की प्री-बुकिंग शुरू, पहले के मुकाबले कम हो गया कार का माइलेज, चेक करें
Maruti Baleno Facelift : यह कार मैन्युअल में पहले 23.87 किमी/ली. माइलेज प्रदान करती रही है।
Feb 16, 2022, 13:39 IST
|
Maruti Baleno Facelift : मारूति बलेनो फेसीलफ्ट को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। इससे पहले कार के बारे में कई खुलासे हुए हैं। जिसमें कार के माइलेज के बारे में पता चला है। जिसके बादे में हम आज आपको बताने वाले हैं।
Baleno Facelift अब मैन्युअल के साथ 22.35 किमी/ली व एएमटी के साथ 22.94 किमी/ली. का माइलेज देने वाली है। जानकारी के अनुसार यह कार मैन्युअल पहले 23.87 किमी/ली. माइलेज प्रदान करती रही है। Also read : Honda Bike Price : कंपनी ने Honda CB500X बाइक की कीमत में कर दी 1 लाख रुपये की कटौती, मन है तो तुरंत खरीद लें, बाइक की पूरी डिटेल जानें
नए मॉडल में इतना घटना माइलेज
जानकारी के अनुसार कंपनी ने Maruti Baleno Facelift में माइलेज घटना दिया है। ऑटाे एक्सपर्ट का कहना है कि कार के मैन्युअल के माइलेज में 1.5 किमी/ली. की कमी आई है। वहीं कंपनी ने सीवीटी को बंद कर ऑटोमेटिक लाया जा रहा है। ऐसे में सीवीटी के मुकाबले एएमटी 3.38 किमी/लीटर का अधिक माइलेज प्रदान करता है, यह ऑटोमेटिक वैरिएंट आपके लिए अच्छी खबर है।
Maruti Baleno Facelift में पहली बार जोड़े ऑप्शनल वैरिएंट
सिग्मा को छोड़कर सभी में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है। जानकारों का कहना है कि कंपनी ने बलेनो में ऑप्शनल वैरिएंट पहली बार जोड़े गये हैं और बाकि पहले से ही मौजूद थे। also read : Bajaj Pulsar 250 : कंपनी ने बजाज पल्सर 250 की कीमत बढ़ाई, देखें अब कितने में आएंगे Pulsar के ये मॉडल
Maruti Baleno Facelift pre-booking price
अभी दो दिन पहले ही इस कार के बारे अन्य कुछ स्पेसीफिकेशन के बारे में पता लगा था। कंपनी ने 2022 Maruti Baleno की बुकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आप कार को 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कंपनी ने नई बलेनो फेसलिफ्ट में 9-इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बताया जाता हे कि इस सिस्टम को टोयोटा के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स से लैस है। कार में आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स हैं। also read : Bajaj Chetak Electric Scooter : अब युवाओं के दिलों पर राज करने आया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्री-बुकिंग शुरू, चेक करें
सामने हिस्से को पूरी तरह से एक नया डिजाईन दिया गया है, इसमें मेश ग्रिल दिए गये हैं, इसके साथ ही पीछे जाने वाले डिजाईन के साथ हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो डिजाईन वैसा ही रखा गया है, हालांकि इसमें नये अलॉय व्हील देखें जा सकते हैं। कंपनी इसे आकर्षक बनाने के साथ ढेर सारे कई आकर्षक फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है
360-डिग्री कैमरा, एक क्रूज कंट्रोल सिस्टम
कंपनी ने Maruti Baleno Facelift में केबिन में नया डैशबोर्ड दिया जाना है। इसके डैशबोर्ड में एक फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। also read : Hero Electric Scooters : ऐसा क्या खास है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो कंपनी ने बेच दीं 46 हजार से ज्यादा यूनिट, कीमत और बैटरी रेंज देखें