सपा-रालोद गठबंधन पर हुआ फैसला! अखिलेश-जयंत की बैठक खत्म, बोले- बदलाव की ओर बढ़ते कदम

समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी  (Jayant Chaudhary) की बहुप्रतीक्षित बैठक खत्म हो गई है।

 | 
SP RLD Alliance
UP Assembly Election: समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी  (Jayant Chaudhary) की बहुप्रतीक्षित बैठक खत्म हो गई है। हालांकि दोनों नेताओं में से किसी ने भी गठबंधन (SP RLD Alliance) को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन बैठक के बाद दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।

 

अखिलेश ने जयंत के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बदलाव की ओर, जबकि जयंत चौधरी ने अपनी और अखिलेश की तस्वीर को बढ़ते कदम कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में दोनों दलों में गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है, लेकिन आधिकारिक रूप से दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है। Read Also : PM मोदी को सीधी चेतावनी : CAA, NRC और NPR वापस नहीं हुए तो बनेगा एक और शाहीन बाग

 

रालोद मांग रही 50 सीटें अखिलेश दे रहे आधी (SP RLD Alliance)

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Me Chunav Kab Honge) को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में गठबंधन की घोषणा पहले भी कई बार अखिलेश यादव और जयंत चौधरी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक गठबंधन की सीटें तय नहीं हो पाई थी। Read Also : Up Holiday List 2022: UP में 2022 में 24 छुटि्टयां, होली पर लगातार 4 दिन अवकाश; देखें पूरा कैलेंडर

 

दरअसल सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों की सहमति नहीं बन पा रही है। रालोद मुखिया जयंत चौधरी जहां 50 सीटों पर दावा कर रहे हैं वहीं अखिलेश यादव रालोद को 25 से 30 तक ही सीटें देना चाह रहे हैं। Read Also : VI ने भी 20 से 500 रुपये महंगे किए Prepaid Recharge, एक दिन पहले Airtel ने बढ़ाईं थीं टैरिफ दरें

 

कई सीटों पर दोनों पार्टियाें का दावा

उधर जिन सीटों पर रालोद दावा कर रही है उनमें से अधिकतर पर सपा सहमत नहीं है, समाजवादी पार्टी इन सीटों से अपने प्रत्याशी उतारना चाहती है, जबकि रालोद यहां मजबूती से दावा ठोक रही है।वहीं वेस्ट यूपी की करीब 8 सीटों पर दोनों ही दल दावा ठोक रहे हैं। इनमें मेरठ की सिवालखास और हस्तिनापुर बिजनौर की चांदपुर, सहारनपुर की गंगोह, बागपत की बड़ौत, मथुरा की मांट व छाता, शामली की थानाभवन, बुलंदशहर की शिकारपुर के अलावा मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट पर पेंच फंसा है। Read Also : Airtel के ग्राहकों को झटका, 500 रुपये तक महंगे हुए Prepaid Recharge, 84 दिन वाले रिचार्ज में भी भारी बढ़ोतरी

 

जयंत का फोकर वेस्ट यूपी पर, अखिलेश दे रहे पूर्वांचल की सीटें

खबर है कि अखिलेश यादव पूर्वांचल की कुछ सीटें भी रालोद को देना चाहते हैं, लेकिन जयंत चौधरी का फोकस वेस्ट यूपी की सीटों पर है। खबर है कि सपा ने मुजफ्फरनगर की खतौली और मेरठ की मेरठ कैंट सीट रालोद को ऑफर की थी, लेकिन रालोद खतौली के बजाए चरथावल और मेरठ कैंट के बदले सिवालखास सीट पर दावा कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ये सीटें रालोद को देनी नहीं चाह रही है। ऐसे में इन सीटें पर दोनों पार्टियों में ठनी हुई है।

 

चरथावल पर सबसे बड़ा टकराव

सबसे अहम मुद्दा चरथावाल विधानसभा सीट का है। इस सीट पर दोनों दल अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़े हैं। हाल ही में सपा की साइकिल पर सवार हुए हरेन्द्र मलिक को अखिलेश इस सीट से टिकट देना चाहते हैं, जबकि जयंत खुद इस सीट से विधानसभा चुनाव में कस्मित आजमाना के लिए उत्सुक हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।