Airtel के ग्राहकों को झटका, 500 रुपये तक महंगे हुए Prepaid Recharge, 84 दिन वाले रिचार्ज में भी भारी बढ़ोतरी

 एयरटेल ने प्रीपेड प्लांस (Airtel prepaid plans) पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ा दिया है। एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवम्बर से लागू हो जाएंगी।

 | 
Airtel के रोजाना 2 GB डाटा वाले Recharge Plan, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और amazon Prime
 

टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते दिया है। Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स (Airtel Prepaid plans) के दामों मे 25% तक कि बढ़ोतरी की है। नई बढ़ी हुईं दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों में 20 से 501 रुपये तक बढ़ाएं हैं। इसके बाद Airtel का सबसे सस्ता 79 वाला प्लान अब 99 रुपये और 149 रुपये वाला प्लान 179 रुपये का हो जाएगा।

इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल के पीपेड प्लान्स रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तुलना में 30 से 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं, लेकिन Airtel के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी रिचार्ज प्लान को महंगा कर सकती हैं। इससे पहले तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी की थी।

Airtel Prepaid Recharge के नए दाम

  • बता दें कि Airtel का बेस प्लान फिलहाल 79 रुपये का आता है, लेकिन 26 नवंबर से इसमें 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा और इस प्लान के लिए ग्राहकों को 99 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 28 दिन की वैधता और 200 MB डेटा मिलता है।
  • इसी तरह 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये में खर्च करने होंगे। इस प्लान में 28 दिन के लिए 2GB डेटा और अनलिमिटेड कलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
  • वहीं 219 वाला प्लान अब 265 रुपये का कर दिया गया है। इस प्लान में 28 दिन के लिए रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
  • Airtel के 84 दिन की वैधता वाले 598 रुपये के प्लान की कीमत अब 719 रुपये कर दी गई है। प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक रोज़ 1.5GB डाटा (1.5GB per day) मिलता है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन व अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
  • डाटा टॉप-अप और दूसरे प्लांस के टैरिफ में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
  • एयरटेल बेस प्लान जहां 20 रुपये महंगा हुआ है, वहीं सबसे महंगे प्लान में 501 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।